ETV Bharat / state

गरीबों से इस तरह बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर ठगी करता था ये शातिर...पढ़िए पूरी खबर - क्राइम न्यूज

आगरा जनपद की जैतपुर पुलिस ने गरीबों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसे जेल भेज दिया गया है.

साइबर ठग गिरफ्तार.
साइबर ठग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 9:24 PM IST

आगराः जनपद की थाना जैतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गरीबों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर ठगी करने वाले शख्स को दबोच लिया. यह शख्स पहले फर्जी कागज तैयार करवाता था फिर बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर रुपए निकाल लेता था. पुलिस ने उसे लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया.

जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी रमपुरा के कई ग्रामीणों के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठे लगवाए गए. इसके बाद मोबाइल एप से ग्रामीणों के खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए गए.

इसी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने ध्रुवचंद उर्फ चइयां पुत्र देवेंद्र प्रसाद निवासी गांव घड़ी रमपुरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर गरीबों के खाते से रुपये निकलवा लेता था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 66 सी एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, छह फर्जी आधार कार्ड, एक बायोमेट्रिक मशीन सहित 3600 रुपए नगद बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- अभी भी हैं सपा-बसपा की मानसिकता वाले कुछ अधिकारी...सुधारने की जरूरत है

आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. पूर्व में जैतपुर थाना में अवैध शराब के आधा दर्जन मुकदमे उस पर दर्ज हैं. पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद उसे जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जैतपुर विपिन कुमार गौतम सहित, उपनिरीक्षक नीलकमल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, आशीष कुमार शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जनपद की थाना जैतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गरीबों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर ठगी करने वाले शख्स को दबोच लिया. यह शख्स पहले फर्जी कागज तैयार करवाता था फिर बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर रुपए निकाल लेता था. पुलिस ने उसे लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया.

जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी रमपुरा के कई ग्रामीणों के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठे लगवाए गए. इसके बाद मोबाइल एप से ग्रामीणों के खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए गए.

इसी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने ध्रुवचंद उर्फ चइयां पुत्र देवेंद्र प्रसाद निवासी गांव घड़ी रमपुरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर गरीबों के खाते से रुपये निकलवा लेता था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 66 सी एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, छह फर्जी आधार कार्ड, एक बायोमेट्रिक मशीन सहित 3600 रुपए नगद बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- अभी भी हैं सपा-बसपा की मानसिकता वाले कुछ अधिकारी...सुधारने की जरूरत है

आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. पूर्व में जैतपुर थाना में अवैध शराब के आधा दर्जन मुकदमे उस पर दर्ज हैं. पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद उसे जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जैतपुर विपिन कुमार गौतम सहित, उपनिरीक्षक नीलकमल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, आशीष कुमार शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.