आगराः जिले में आगामी 15 फरवरी से सेना की रैली भर्ती शुरू होगी, जो आठ मार्च तक चलेगी. इस रैली भर्ती में छह जिलों की 25 तहसील के युवा किस्मत आजमाएंगे. आगरा-दिल्ली हाईवे पर कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के स्टेडियम में फिजिकल होगा. आगरा में सेना भर्ती बोर्ड और जिला प्रशासन ने सेना भर्ती को लेकर रोस्टर जारी करके तैयारियां शुरू कर दी हैं. पहले यह भर्ती फरवरी, 2020 में होनी थी, मगर, कोविड-19 के चलते इसे आगे बढ़ाया गया था. इस भर्ती में 1.12 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.
स्टेडियम का निरीक्षण
रैली भर्ती को लेकर सेना भर्ती बोर्ड और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार शारीरिक परीक्षा स्थल आनंद इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट के स्टेडियम का निरीक्षण कर रहे हैं. अधिकारी स्टेडियम की व्यवस्थाएं परखने के साथ ही साफ-सफाई और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रहे हैं.
भर्ती कराने को उपलब्ध कराया स्टेडियम
आनंद इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के एनसीसी अफसर कैप्टन डॉ. रामपाल सिंह ने बताया कि हमारे स्टेडियम में सेना की रैली भर्ती का शेड्यूल 15 फरवरी से 8 मार्च तक का आया है. इसको लेकर लगातार जिला प्रशासन और सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. कॉलेज प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन की मांग पर स्टेडियम उपलब्ध कराया है. इस भर्ती में 1.12 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.
2017 में हुई थी भर्ती
आनंद इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के एनसीसी अफसर कैप्टन डॉ. रामपाल सिंह ने बताया कि सन 2017 में नवंबर-दिसंबर में भी यहां सेना की भर्ती हुई थी. यह सकुशल रही थी. इसके बाद ही सेना भर्ती बोर्ड ने यहां भर्ती कराने का फैसला लिया है क्योंकि, यहां भर्ती कराने से न यातायात व्यवस्था गड़बड़ाएगी और न ही कानून व्यवस्था खराब होगी.
इन तहसील के युवा शामिल होंगे भर्ती में
सेना भर्ती बोर्ड की ओर से जो रोस्टर जारी किया गया है. उसके मुताबिक आगरा और अलीगढ़ मंडल के छह जिलों के 1.12 लाख अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हो रहे हैं. इनमें कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद और मथुरा की अलग - अलग तहसीलों के साथ ही आगरा की तहसील बाह, किरावली, खेरागढ़, फतेहाबाद और सदर के अभ्यर्थी शामिल होंगे.