आगरा : ताज नगरी में 17 जून को सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में दंगा भड़काने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किया गया आरोपी गुमान सिंह सेना का जवान है, वह राजस्थान के करौली के मांडई गांव का निवासी है. आरोपी वर्तमान में पंजाब में तैनात है. कोर्ट ने दंगा भड़काने वाले आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के बाद आगरा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब गई थी. एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया आगरा से भेजी गई पुलिस टीम ने आरोपी को पंजाब में गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस उसे आगरा लेकर आ गई है.
दंगा भड़काने वाले व्हाट्सप ग्रुप 'इंकलाब जिंदाबाद' में शामिल है 300 आरोपी
17 जून को आगरा में अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल के मास्टरमाइंड गुमान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दंगा भड़काने के लिए गुमान सिंह ने 'इंकलाब जिंदाबाद' नाम से एक व्हाट्सप ग्रुप बनाया था. इस ग्रुप में लगभग 20 से 25 ग्रुप एडमिन थे, जबकि पूरे ग्रुप में लगभग 300 लोग जुड़े थे.
आगरा में ग्वालियर रोड पर हुआ था बवाल
ताज नगरी के थाना मलपुरा क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर 17 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने हंगामा किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ग्वालियर हाईवे पर जाम लगाया था, इसके अलावा मलपुरा थाना प्रभारी की गाड़ी पर पथराव किया था. पथराव में मलपुरा थाना प्रभारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 13 दंगाइयों के खिलाफ नामदर्ज और 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
मलपुरा पुलिस ने इस मामले में 8 युवाओं को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने सादाबाद निवासी आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार किया. अभिषेक के मोबाइल से पुलिस को व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी हुई थी. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला, कि 'इंकलाब जिंदाबाद' नाम से बनाए गए व्हाट्सप ग्रुप के जरिए उपद्रव करने की साजिश रची गई है. पूछताछ में पुलिस को जानकारी हुई कि उपद्रव करने के लिए बनाए गए ग्रुप का एडमिन राजस्थान के करौली के मांडई गांव का रहने वाला है.
इसके बाद दंगा भड़काने वाले ग्रुप एडमिन गुमान सिंह के खिलाफ कोर्ट ने 26 जून को गैर जमानती वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के बाद मंगलवार को आगरा पुलिस ने आरोपी गुमान सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गुमान का भाई सेना की परीक्षा दे चुका था. उसके भाई का सेना में सिलेक्शन ना होते देखकर वह तनाव में आ गया. इसी बात को लेकर गुमान सिंह ने युवाओं को भड़काने की साजिश रची थी.
इसे पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की जीप, चंदौली में भड़की हिंसा