आगरा: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग महिला पर्यटकों को एक विशेष तोहफा देगा. 8 मार्च को ताजमहल सहित एएसआई के देशभर सभी स्मारकों पर महिलाओं की एंट्री निःशुल्क रहेगी. इस बारे में एएसआई मुख्यालय ने आदेश जारी किए हैं. आगरा ASI सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार ने इस बारे में सभी स्मारकों के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करा दिया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिला पर्यटकों की एंट्री निशुल्क रहेगी. बीते साल से एएसआई की ओर से यह शुरुआत की गई है.
यह भी पढ़ें: आगरा अपहरण कांड: मेहताब गिरफ्तार, गुलफाम और रिंकू गए जेल
बीते साल भी निःशुल्क था प्रवेश
8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. बीते साल एएसआई ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पर्यटकों को सभी स्मारकों पर निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था शुरू की थी. इस बार फिर उसी व्यवस्था के तहत एएसआई 8 मार्च को सभी स्मारकों पर महिला पर्यटकों को निःशुल्क प्रवेश देगा.
मुख्यालय से मिला आदेश
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि दिल्ली मुख्यालय से एक आदेश मिला है. इसमें बीते गत वर्ष की तरह 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ताजमहल सहित सभी स्मारकों पर महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.
वर्ल्ड हेरिटेज-डे और उर्स में भी प्रवेश निःशुल्क
हर साल वर्ल्ड हेरिटेज-डे पर भी देश के सभी स्मारकों पर एएसआई की ओर से भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश रहता है. इस बार 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज-डे है. इस दिन भी ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारकों पर भारतीय और विदेशी पर्यटकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही अभी तक शाहजहां के उर्स को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. यदि शाहजहां का उर्स मनाया जाता है. तो अगले सप्ताह में 3 दिन ताजमहल में महिला पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा.