आगरा: सोनी चैनल के बहुचर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति-13' (केबीसी-13) के इस सीजन की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला के बाद आगरा के इंजीनियर अनुज अग्रवाल हॉट सीट तक पहुंचे. अनुज का कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में सफर बुधवार रात नौ बजे के बाद 12.50 लाख रुपए के सवाल का गलत जवाब देने से समाप्त हो गया. सवाल का गलत जवाब देने से अनुज 3.20 लाख रुपए ही जीत पाए. चाहते तो अनुज लाइफलाइन का इस्तेमाल करके गेम में आगे बढ़ सकते थे.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं अनुज अग्रवाल
बल्केश्वर निवासी अनुज अग्रवाल पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अनुज एक मल्टी-नेशनल कंपनी में कार्यरत हैं. अनुज की स्कूलिंग सेंट एंड्रूज स्कूल से हुई है. जबकि, अनुज ने इंजीनियरिंग हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मथुरा से की है. अनुज ने चाइनीज एप्स की जासूसी को रोकने के लिए एक विशेष एप बनाया था. जो स्वत ही चाइनीज जासूसी एप को खुद ही रिमूव कर देता है. इसके साथ ही इस एप्स खासियत यह भी है कि, चाइनीज एप अल्टरनेटिव को रिमूव करने के साथ ही देश के एप की जानकारी देता है. अनुज ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, हॉट सीट तक पहुंचाने का मां उर्मिला देवी का सपना था. उसे मैंने पूरा किया है. मां के स्वर्गवास की जानकारी जब बिग से बातचीत में हुई तो उन्होंने भी सांत्वना दी.