ETV Bharat / state

आगरा : 10वीं में अंशिका और 12वीं में अजीत ने लहराया परचम - आगरा में 12वीं में अजीत बने जिला टॉपर

शनिवार को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए. 10वीं की छात्रा अंशिका और 12वीं के छात्र अजीत ने जिले में टाॅप किया है. वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि हर जिले के 10-10 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.

etv bharat
10 वीं में छात्रा अंशिका ने किया जिले में टाॅप.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:05 PM IST

आगरा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. जिले का 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.32 फीसदी रहा और इसके साथ ही आगरा जिला प्रदेश में 12वें स्थान पर है. वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 72.73 फीसदी रहा और इसमें जिले का स्थान प्रदेश में 57वां है. 10वीं में प्रदेश के टाॅप टेन में फतेहाबाद की अंशिका बघेल 5वां और आकाश कुशवाह ने 9वां स्थान प्राप्त किया है.

परीक्षा परिणाम आने के बाद खुश छात्राएं


परीक्षा परिणाम से छात्राओं में खुशी की लहर
12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों में खुशी की लहर है. 12वीं की छात्रा शाीतल चौधरी ने बताया कि मेरी तैयारी अच्छी थी और सभी पेपर बहुत अच्छे हुए थे. छात्रा ने बताया कि परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा आया है. वहीं 12वीं की छात्रा नेहा माथुर ने बताया कि सभी पेपर अच्छे हुए थे और परीक्षा परिणाम भी अच्छा आया है. 12वीं की छात्रा आकांक्षा राज ने बताया कि परीक्षा में 71 फीसदी अंक आए हैं. तैयारी के अनुसार ही अंक आए हैं. अच्छा अंक आने से परिवार के सभी लोग बहुत खुश हैं.


वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सबसे बड़ी प्रसन्नता की बात यह है कि प्रदेश स्तरीय दसवीं की मेरिट में आगरा के विद्यार्थी पांचवें और नौवें स्थान पर आए हैं. उन्होंने कहा कि आगरा मंडल के मेधावी विद्यार्थियों की 29 जून को एक वेबीनार की जा रही है. इसमें हर जिले से 10वीं और 12वीं में पांच टॉपर छात्र-छात्राओं के साथ उनके स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही हर जिले में 10वीं और 12वीं के दस-दस मेधावियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

10वीं में आगरा के टाॅप 5 विद्यार्थी
टॉपर अंक
अंशिका बघेल 568
आकाश कुशवाह 564
श्याम इंदौलिया 555
हर्षित बघेल 550
आलोक कुमार 550

12वीं में जिले के टाॅप 5 विद्यार्थी
टॉपर अंक
अजीत 457
अभिषेक कुमार 445
विश्वेंद्री चौधरी 439
गोविंद पचौरी 436
कमल सिंह 436

118 केंद्रों पर जिले में आयोजित हुई थी परीक्षा
जिले में 118 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी. 10वीं में 62865 और 12वीं में 56948 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे. इनमें से 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी.

डिजिटल सिग्नेचर के साथ इस बार मिलेगा अंक पत्र
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में ऐसा पहली बार होगा कि इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने पर विद्यार्थी को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इस बार डिजिटल सिग्नेचर के साथ डिजिटल अंक पत्र 3 दिन के अंदर मिलेगा. वहीं 15 जुलाई तक हाईस्कूल के अंक पत्र की सॉफ्ट कॉपी और 30 जुलाई तक इंटरमीडिएट के अंक पत्र की कॉपी मिलेगी.

आगरा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. जिले का 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.32 फीसदी रहा और इसके साथ ही आगरा जिला प्रदेश में 12वें स्थान पर है. वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 72.73 फीसदी रहा और इसमें जिले का स्थान प्रदेश में 57वां है. 10वीं में प्रदेश के टाॅप टेन में फतेहाबाद की अंशिका बघेल 5वां और आकाश कुशवाह ने 9वां स्थान प्राप्त किया है.

परीक्षा परिणाम आने के बाद खुश छात्राएं


परीक्षा परिणाम से छात्राओं में खुशी की लहर
12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों में खुशी की लहर है. 12वीं की छात्रा शाीतल चौधरी ने बताया कि मेरी तैयारी अच्छी थी और सभी पेपर बहुत अच्छे हुए थे. छात्रा ने बताया कि परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा आया है. वहीं 12वीं की छात्रा नेहा माथुर ने बताया कि सभी पेपर अच्छे हुए थे और परीक्षा परिणाम भी अच्छा आया है. 12वीं की छात्रा आकांक्षा राज ने बताया कि परीक्षा में 71 फीसदी अंक आए हैं. तैयारी के अनुसार ही अंक आए हैं. अच्छा अंक आने से परिवार के सभी लोग बहुत खुश हैं.


वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सबसे बड़ी प्रसन्नता की बात यह है कि प्रदेश स्तरीय दसवीं की मेरिट में आगरा के विद्यार्थी पांचवें और नौवें स्थान पर आए हैं. उन्होंने कहा कि आगरा मंडल के मेधावी विद्यार्थियों की 29 जून को एक वेबीनार की जा रही है. इसमें हर जिले से 10वीं और 12वीं में पांच टॉपर छात्र-छात्राओं के साथ उनके स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही हर जिले में 10वीं और 12वीं के दस-दस मेधावियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

10वीं में आगरा के टाॅप 5 विद्यार्थी
टॉपर अंक
अंशिका बघेल 568
आकाश कुशवाह 564
श्याम इंदौलिया 555
हर्षित बघेल 550
आलोक कुमार 550

12वीं में जिले के टाॅप 5 विद्यार्थी
टॉपर अंक
अजीत 457
अभिषेक कुमार 445
विश्वेंद्री चौधरी 439
गोविंद पचौरी 436
कमल सिंह 436

118 केंद्रों पर जिले में आयोजित हुई थी परीक्षा
जिले में 118 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी. 10वीं में 62865 और 12वीं में 56948 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे. इनमें से 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी.

डिजिटल सिग्नेचर के साथ इस बार मिलेगा अंक पत्र
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में ऐसा पहली बार होगा कि इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने पर विद्यार्थी को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इस बार डिजिटल सिग्नेचर के साथ डिजिटल अंक पत्र 3 दिन के अंदर मिलेगा. वहीं 15 जुलाई तक हाईस्कूल के अंक पत्र की सॉफ्ट कॉपी और 30 जुलाई तक इंटरमीडिएट के अंक पत्र की कॉपी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.