आगरा: एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. एंबुलेंस के पलटते ही हाईवे पर चीख पुकार मच गई.
बुधवार देर रात फिरोजाबाद से आगरा मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस छलेसर चौकी के पास पलट गई. एंबुलेंस को चालक उम्मेद सिंह चला रहा था. लोगों का कहना है कि एंबुलेंस की रफ्तार बहुत तेज थी. छलेसर चौकी के पास एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई. डिवाइडर पर चढ़कर एंबुलेंस पलट गई. हादसे के बाद चालक एंबुलेंस छोड़कर भाग गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. क्रेन की मदद से एंबुलेंस को सीधा किया गया.
पढ़ें- सूबूत देने झांसी जा रहे थाना इंचार्ज की सड़क दुर्घटना में मौत
पुलिस के मुताबिक, एंबुलेंस चालक नशे में था. उसका टूंडला टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से झगड़ा हुआ था. वहां पर मारपीट के बाद चालक एंबुलेंस को तेज रफ्तार में चला रहा था. एंबुलेंस बालाजी एंबुलेंस सेवा ट्रस्ट की बताई गई है. इसका रजिस्ट्रेशन वाराणसी में हैं. बता दें, आगरा में बड़ी संख्या में ऐसी एंबुलेंस चल रही हैं, जो दूसरे जिलों में रजिस्टर्ड हैं.
पढ़ें- डॉयल 112 पीआरवी गाड़ी पर लहसुन-प्याज की ढुलाई का वीडियो वायरल, थानाध्यक्ष ने दिया ये जवाब