आगरा: अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा द्वारा चतुर्थ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन .जिसमें करीब 300 लोगों ने रक्तदान किया.शिविर में पहुंचे भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने की अपील की .इसमें विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों और समाजसेवियों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने का जज्बा सुबह दस बजे से ही देखने को मिला. रक्तदान शिविर शुरू होते ही लोग पहुंचने लगे थे. डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की मौजूदगी में रक्तदाता के फार्म भरवाने और रक्तदान से पहले की प्रक्रियाएं पूरी की गई.जिसके बाद रक्तदान कराया गया. शिविर शाम चार बजे तक चला.
- रक्तदान से पहले चेकअप में स्वस्थ मिलने पर ही रक्तदान कराया गया.
- रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
- रक्तदाताओं ने दूसरे लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की.
रक्तदान के फायदे:
- स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार कर सकता है रक्तदान.
- रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती.
- एक यूनिट ब्लड से तीन जरूरतमंदों को जिंदगी मिल सकती है.
- रक्तदान के तुरंत बाद करीब 15 मिनट तक शांत बैठ जाना चाहिए.
- रक्तदान के तुरंत बाद करना चाहिए आराम.
- रक्तदान के तुरंत बाद चलने या कुछ और कार्य करने से बेचैनी, घबराहट आदि का खतरा रहता है.
- रक्तदान के तुरंत बाद हेवी डाइट भी नहीं लेनी चाहिए.