आगराः बाह क्षेत्र से सटी चंबल नदी क्षेत्र में बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग और पशु विभाग की टीमों ने सतर्कता बढ़ा दी है. वन विभाग और पशु विभाग की टीम मोटर बोट से पेट्रोलिंग करते हुए दूरबीन से पक्षियों की निगरानी कर रही है.
दूरबीन से पक्षियों की निगरानी
आगरा जनपद के बाह क्षेत्र से सटी चंबल नदी क्षेत्र में बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग और पशु विभाग की टीमों ने सतर्कता बढाते हुए मोटर वोट से पेट्रोलिंग कर दूरबीन से पक्षियों पर निगरानी कर रही हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग ने चंबल नदी क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है. जिसके लिए दोनों विभागों की टीमों ने पिनाहट चंबल घाट पर वन विभाग की मोटर बोर्ड ने कई किलोमीटर तक नदी में निरीक्षण किया.
बोट से पेट्रोलिंग
टीम ने नदी के किनारों और आसमान में प्रवासी पक्षियों की निगरानी की. साथ ही यह देखा गया किनारों पर कोई बीमार पक्षी या मृत पक्षी तो नहीं पड़ा है. जिसके लिए पक्षियों के झुंड़ो को दूरबीन से देखा गया. काफी दूर तक विजिट और निरीक्षण के दौरान कोई भी चंबल क्षेत्र में बीमार पक्षी या मृत अवस्था में पक्षी नहीं मिला. लेकिन फिर भी टीमें लगातार सतर्कता बरतें हुए हैं. पशु चिकित्सक पिनाहट रविन्द्र कुमार दुबे और वन दरोगा ओमकार सिंह ने चम्बल नदी में टीम के साथ वोट से कई किलोमीटर तक गस्त किया.