ETV Bharat / state

आगरा मेयर का वायरल पत्र: प्रियंका गांधी के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा - प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट

आगरा मेयर नवीन जैन ने सीएम योगी को 21 अप्रैल 2020 को आगरा के हालात को लेकर पत्र लिखा था. मेयर द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. वहीं इस पत्र को हथियार बनाकर पहले प्रियंका गांधी, राज बब्बर और फिर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधा है.

agra news
प्रियंका और अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:47 PM IST

आगरा: जिले के हालात पर मेयर नवीन जैन का 'चिट्ठी' अब विपक्ष का हथियार बन गया है. पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'आगरा मॉडल ' फेल होने और संक्रमण बढ़ने पर विपक्ष अब सरकार को घेर रहा है. फिर सामजवादी पार्टी और यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिनेस्टार राजबब्बर ने मेयर के पत्र को किया ट्वीट किया. सोमवार को सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा मॉडल को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें सरकार को हालात सुधारने और जागो सरकार जागो की बात लिखी है.

agra news
आगरा मेयर का वायरल पत्र

दरअसल, आगरा के मेयर नवीन जैन ने सीएम योगी को 21 अप्रैल 2020 को आगरा के हालात को लेकर पत्र लिखा था, जो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें आगरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और बदइंतजामी उजागर हो रही है. जिससे आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और जिले में सब्जी विक्रेता, दूधिया, दवा कारोबारी, लैब टेक्नीशियन, जूनियर डॉक्टर, वार्ड बॉय और डिलीवरी बॉय के संक्रमित हुए हैं, जिससे जनता की धड़कने बढ़ गई हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट
सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि 'मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल' मेयर के अनुसार फेल होकर आगरा को वुहान बना देगा. न जांच न दवाई अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल. न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली प्राणघातक साबित हो रही है.
जागो सरकार...जागो'

  • मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ मेयर के अनुसार फ़ेल होकर आगरा को वुहान बना देगा. न जाँच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है.

    जागो सरकार जागो!

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर हुआ कमलेश का अंतिम संस्कार, परिवार के 8 लोग रहे शामिल

राजबब्बर का ट्वीट
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सिनेस्टार राजबब्बर आगरा के सांसद रहे हैं और यहां के रहने वाले भी हैं. राज बब्बर ने आगरा मेयर के सीएम योगी को लिखे वायरल पत्र को ट्वीट किया है. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्वीट में लिखा है कि यूपी सीएम को महापौर नवीन जैन का ये पत्र और एक शहरवासी के इस वीडियो ने दुखी कर दिया. मैं आगरावासी हूं. क्या सीएमओ ऑफिस यूपी से हालात बेहतर करने के आश्वासन की उम्मीद कर सकता हूं.

आगरा मेयर का वायरल पत्र
'मैं बहुत दुखी मन से आप को पत्र लिख रहा हूं, कि मेरा आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुजर रहा है. आगरा को बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है. स्थिति अत्यधिक गंभीर हो चुकी है. इसलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं, कि 'मेरे आगरा को बचा लीजिए'.

प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा मेयर नवीन जैन की चिठ्ठी के साथ ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि, आगरा शहर में हालात खराब हैं. और रोज नए मरीज निकल रहे हैं. आगरा मेयर का कहना है कि, अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग के घोटालों से चिंतित भाजपा विधायक ने रोका कोरोना के लिए फंड

समाजवादी पार्टी का निशाना
कोरोना संकटकाल में जनता को बेहाल छोड़ने वाली सत्ता के प्रति आगरावासियों में कितना रोष है. यह आगरा महापौर स्वयं उस चिट्ठी में मुख्यमंत्री को अवगत करा रहे हैं. विनाश का लेखा-जोखा लिए यह पत्र बीजेपी के कुशासन पर 'श्वेत पत्र' है. सरकार से आग्रह है कि ज्यादा जांच कराएं और ज्यादा जान बचाए.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं. संक्रमित का आंकड़ा 381 और 10 संक्रमित की मौत हो गई है. अब यूपी में कोरोना को रोकने के लिए सीएम योगी और टीम-11 के त्याग और तपस्या को मेयर के चिट्ठी बम ने मटियामेट कर दिया.

आगरा: जिले के हालात पर मेयर नवीन जैन का 'चिट्ठी' अब विपक्ष का हथियार बन गया है. पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'आगरा मॉडल ' फेल होने और संक्रमण बढ़ने पर विपक्ष अब सरकार को घेर रहा है. फिर सामजवादी पार्टी और यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिनेस्टार राजबब्बर ने मेयर के पत्र को किया ट्वीट किया. सोमवार को सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा मॉडल को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें सरकार को हालात सुधारने और जागो सरकार जागो की बात लिखी है.

agra news
आगरा मेयर का वायरल पत्र

दरअसल, आगरा के मेयर नवीन जैन ने सीएम योगी को 21 अप्रैल 2020 को आगरा के हालात को लेकर पत्र लिखा था, जो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें आगरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और बदइंतजामी उजागर हो रही है. जिससे आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और जिले में सब्जी विक्रेता, दूधिया, दवा कारोबारी, लैब टेक्नीशियन, जूनियर डॉक्टर, वार्ड बॉय और डिलीवरी बॉय के संक्रमित हुए हैं, जिससे जनता की धड़कने बढ़ गई हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट
सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि 'मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल' मेयर के अनुसार फेल होकर आगरा को वुहान बना देगा. न जांच न दवाई अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल. न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली प्राणघातक साबित हो रही है.
जागो सरकार...जागो'

  • मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ मेयर के अनुसार फ़ेल होकर आगरा को वुहान बना देगा. न जाँच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है.

    जागो सरकार जागो!

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर हुआ कमलेश का अंतिम संस्कार, परिवार के 8 लोग रहे शामिल

राजबब्बर का ट्वीट
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सिनेस्टार राजबब्बर आगरा के सांसद रहे हैं और यहां के रहने वाले भी हैं. राज बब्बर ने आगरा मेयर के सीएम योगी को लिखे वायरल पत्र को ट्वीट किया है. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्वीट में लिखा है कि यूपी सीएम को महापौर नवीन जैन का ये पत्र और एक शहरवासी के इस वीडियो ने दुखी कर दिया. मैं आगरावासी हूं. क्या सीएमओ ऑफिस यूपी से हालात बेहतर करने के आश्वासन की उम्मीद कर सकता हूं.

आगरा मेयर का वायरल पत्र
'मैं बहुत दुखी मन से आप को पत्र लिख रहा हूं, कि मेरा आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुजर रहा है. आगरा को बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है. स्थिति अत्यधिक गंभीर हो चुकी है. इसलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं, कि 'मेरे आगरा को बचा लीजिए'.

प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा मेयर नवीन जैन की चिठ्ठी के साथ ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि, आगरा शहर में हालात खराब हैं. और रोज नए मरीज निकल रहे हैं. आगरा मेयर का कहना है कि, अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग के घोटालों से चिंतित भाजपा विधायक ने रोका कोरोना के लिए फंड

समाजवादी पार्टी का निशाना
कोरोना संकटकाल में जनता को बेहाल छोड़ने वाली सत्ता के प्रति आगरावासियों में कितना रोष है. यह आगरा महापौर स्वयं उस चिट्ठी में मुख्यमंत्री को अवगत करा रहे हैं. विनाश का लेखा-जोखा लिए यह पत्र बीजेपी के कुशासन पर 'श्वेत पत्र' है. सरकार से आग्रह है कि ज्यादा जांच कराएं और ज्यादा जान बचाए.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं. संक्रमित का आंकड़ा 381 और 10 संक्रमित की मौत हो गई है. अब यूपी में कोरोना को रोकने के लिए सीएम योगी और टीम-11 के त्याग और तपस्या को मेयर के चिट्ठी बम ने मटियामेट कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.