आगराः बाह विधानसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा के लिए जनसमर्थन जुटाने को जनसभा की. यहां उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पुलिस की 100 नंबर गाड़ी शुरू की थी. यह गाड़ी पांच से दस मिनट में पहुंच जाती थी. भाजपा ने इसका नंबर बदलकर 112 कर दिया. सीएम योगी हमारी गाड़ियों के टायर भी नहीं बदल पाए हैं. भाजपा वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं. उनके नाम पर अभी कुछ नहीं किया. भाजपा सरकार ने अटलजी के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया है. उसका अब तक भवन भी नहीं है. वह बोले आवारा जानवरों के चलते किसानों को रात-रात भर रखवाली करनी पड़ रही है. उन्होंने वादा किया सपा जब सत्ता में आएगी तो बाह को जिला बनाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि सपा गठबंधन को ही अपनाना है. भाजपा के लिए अब लोगों के दरवाजे बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बावजूद भी बाह विकास से वंचित है. बाह में विकास कार्य के साथ रोजगार भी मिलने चाहिए. सपा सरकार ने प्रदेश में विकास कार्य किए 108 एंबुलेंस सेवा के साथ 100 नंबर डायल को मजबूत बनाया ताकि कुछ भी समय में लोगों के पास पुलिस सहायता पहुंच सके मगर अब वह नंबर बदलकर 112 कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज
एत्मादपुर में आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एत्मादपुर विधान सभा के प्रत्याशी डा वीरेन्द्र सिंह चौहान के समर्थन में संयुक्त जनसभा की. अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मोबाइल और लैपटॉप का प्रयोग करना भी नहीं जानते हैं, उनकी पोस्ट भी अन्य लोग करते हैं. वह बोले कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में आलू प्रोसेसिंग यूनिट या शराब बनाने का प्लांट लगाएंगे जिससे कि किसानों को वाजिब कीमत मिल सके. गौरतलब है कि ऐसा ही वादा 2017 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कर गए थे. हालांकि भाजपा सरकार में यह वादा पूरा नहीं हो सका.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप