आगरा: प्रदेश में शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया. जिले के एक आटा चक्की स्वामी के पुत्र ने आगरा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया है. जिले में आटा चक्की स्वामी के बेटे ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 564 अंक प्राप्त कर आगरा जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
माता-पिता और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
जनपद आगरा के विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन के कस्बा बरहन निवासी आकाश कुशवाहा ने हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद आगरा में 564 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं उसका प्रदेश में 9वां स्थान रहा. परिणाम घोषित होते ही आकाश को बधाई देने वालों का तांता लग गया. आकाश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.
क्या है आकाश की सफलता का राज
आकाश कुशवाह कहते हैं कि वह एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. आकाश के पिता लाखन सिंह कुशवाह का कहना है कि आकाश अक्सर मेरे साथ मेरे व्यवसाय आटा चक्की के कार्य में सहयोग करता है. वह पढ़ाई में भी कड़ी मेहनत करता है, जिसका परिणाम हाईस्कूल की परीक्षा में सफलता के रूप में मिला है.
आकाश की मां नौदेवी का कहना है कि बेटे ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वह हमेशा सच्ची लगन से कार्य करता है. प्रधानाचार्य महावीर सिंह का कहना है कि आकाश बचपन से ही लगनशील है. हर कार्य को लगन से करता है. शिक्षकों का हमेशा सम्मान करता है. वह एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहता है.
परिवार में सबसे छोटे हैं आकाश
आकाश के बड़े भाई प्रवीन और बड़ी बहन नमिता हैं. आकाश घर में सबसे छोटे हैं. आकाश के भाई-बहन बताते हैं कि आकाश को सच्ची लगन से सफलता मिली है. वह हमेशा हमारा कहना मानता है. आकाश अक्सर पिता के साथ हाथ भी बंटाता है और उनका पूरा सहयोग करता है.