आगरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को शमशाबाद में प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसाई और उनकी पत्नी की हत्या, डकैती के मामले में परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह परिजनों की आवाज को सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि घटना के 72 घंटे बीत गए, लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ है.
शुक्रवार को प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसाई मुकलेश कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी लता गुप्ता की हत्या के मामले में अजय कुमार लल्लू उठावनी में देर शाम 5:30 बजे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ परिजनों से मिले और शोक व्यक्त किया.
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. 72 घंटे से बाजार बंद है, फिर भी सरकार और पुलिस प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंग रही है. इस बात को साबित करता है कि प्रशासन और सरकार पूरी तरह नाकाम है.
ये भी पढ़ें- आगरा: दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार, दोस्तों को मिली क्लीन चिट
इस हत्याकांड को सदन में उठाएंगे. इस विषय के लिए मजबूती से कांग्रेस पार्टी पीड़ित की आवाज बनेगी और सड़कों पर भी संघर्ष करेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के सामने व्यापारियों ने कहा कि अगर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो मजबूरन पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
पुलिस के आश्वासन के 72 घंटे पूर्ण होने जा रहे हैं. अगर शनिवार को दोपहर 12 बजे तक इस वारदात का खुलासा नहीं होता है तो पूरा शमशाबाद नगर, व्यापारी, किसान, मजदूर सभी मिलकर अनिश्चितकालीन के लिए आंदोलन करने के लिए विवश होंगे, जो भी परिणाम आएंगे पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा.
-अवनीश कांत गुप्ता, अध्यक्ष, व्यापार मंडल