आगरा: राजस्थान में बने लो प्रेशर जोन ने यूपी में गर्मी बढ़ा दी है. वहां से आ रही गर्म तेज हवा और सूरज के सितम से रविवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर आगरा रहा. यहां तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह आगरा में लू चलेगी. वहीं, पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. प्रदेश का दूसरा गर्म शहर 42.2 डिग्री सेल्सियस के साथ झांसी, प्रयागराज रहे. 41.2 डिग्री सेल्सियस के साथ तीसरे गर्म शहर बांदा, हमीरपुर रहे. चौथे पायदान पर वाराणसी रहा.
आगरा में भीषण गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. मौसम विभाग के अनुसार नौ अप्रैल तक दिन का पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, सात दिन तक जिले में लू चलने की आशंका बनी हुई है. इसी के चलते आगरा में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
नवरात्रि का तीसरा दिन: मां चंद्रघंटा को ऐसे करें प्रसन्न, जानें पूजा विधि और मंत्र
सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा तापमान : आगरा में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. जिले में 42.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. आगरा का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. भीषण गर्मी से वातावरण में नमी लगभग खत्म हो गई है.
यूपी के टॉप 5 गर्म शहर : आगरा में 42.8 डिग्री, झांसी में 42.5 डिग्री, प्रयागराज में 42.5 डिग्री, बांदा में 41.2 डिग्री, हमीरपुर में 41.2 डिग्री, वाराणसी में 41.1 डिग्री, फुर्सतगंज में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप