ETV Bharat / state

विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामीण परेशान, अधिकाारियों पर लगाया ये आरोप - विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही

आगरा के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में बिजली बिल न भरने पर विद्युत कर्मचारियों ने गांव नयावांस में बिजली आपूर्ति बंद कर दी. इससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामीण परेशान.
विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामीण परेशान.
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 3:46 AM IST

आगरा: जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नयावांस में ग्रामीणों पर विद्युत विभाग का बिल बकाया होने के कारण अधिकारियों के आदेश पर विद्युत कर्मियों ने पूरे गांव की विद्युत सप्लाई बंद कर दी. जिससे आक्रोशित ग्रामीण ने हंगामा कर लाइ सुचारु करने की मांग की.

जानकारी के अनुसार ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में विद्युत विभाग सक्रिय होकर काम कर रहा है. वहीं, विद्युत बिल बकाया होने पर प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में क्षेत्र के गांव नयावांस में ग्रामीणों विद्युत उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए का विद्युत बिल बकाया होने पर नोटिस दिया गया. मगर उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं किया गया. जिस पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पूरे गांव की विद्युत लाइन काट दी. जिससे ग्रामीणों के विद्युत उपकरण चलना बंद हो गए.

विद्युत सप्लाई बंद होने के चलते समर पंप बंद हो गए. जिससे ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए परेशान हो गए. जहां वे पड़ोसी गांव से पानी लाने को मजबूर हो गए है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने बिल जमा कर दिया. मगर फिर भी गांव की विद्युत सप्लाई को सुचारू नहीं किया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से भी की गई है. मगर कोई फायदा नहीं हुआ है.

विद्युत विभाग कर्मियों का कहना है सभी उपभोक्ताओं का बकाया बिल जमा होने के बाद ही विद्युत सप्लाई सुचारु होगी. गुरुवार को सुबह गांव के ट्रांसफार्मर के पास दर्जनों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- किसानों को राहत, अब 20 घंटे मिलेगी बिजली

आगरा: जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नयावांस में ग्रामीणों पर विद्युत विभाग का बिल बकाया होने के कारण अधिकारियों के आदेश पर विद्युत कर्मियों ने पूरे गांव की विद्युत सप्लाई बंद कर दी. जिससे आक्रोशित ग्रामीण ने हंगामा कर लाइ सुचारु करने की मांग की.

जानकारी के अनुसार ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में विद्युत विभाग सक्रिय होकर काम कर रहा है. वहीं, विद्युत बिल बकाया होने पर प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में क्षेत्र के गांव नयावांस में ग्रामीणों विद्युत उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए का विद्युत बिल बकाया होने पर नोटिस दिया गया. मगर उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं किया गया. जिस पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पूरे गांव की विद्युत लाइन काट दी. जिससे ग्रामीणों के विद्युत उपकरण चलना बंद हो गए.

विद्युत सप्लाई बंद होने के चलते समर पंप बंद हो गए. जिससे ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए परेशान हो गए. जहां वे पड़ोसी गांव से पानी लाने को मजबूर हो गए है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने बिल जमा कर दिया. मगर फिर भी गांव की विद्युत सप्लाई को सुचारू नहीं किया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से भी की गई है. मगर कोई फायदा नहीं हुआ है.

विद्युत विभाग कर्मियों का कहना है सभी उपभोक्ताओं का बकाया बिल जमा होने के बाद ही विद्युत सप्लाई सुचारु होगी. गुरुवार को सुबह गांव के ट्रांसफार्मर के पास दर्जनों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- किसानों को राहत, अब 20 घंटे मिलेगी बिजली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.