आगरा: जिले के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षाओं के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब 25 मई कर दिया है. विश्वविद्यालय ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौर में जो छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वह अब 25 मई 2021 तक फॉर्म भर सकते हैं.
छात्र-छात्राओं को मिली राहत
आगरा में कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय ने मई में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. जो छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे, उनके लिए विवि के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने अंतिम तारीख 15 मई से बढ़ाकर 25 मई तक कर दी है. जिससे छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिल सकेगी.
यूनिवर्सिटी में कई कर्मचारी भी हुए संक्रमित
बता दें कि यूनिवर्सिटी के कई कर्मचारी भी कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके है, इसलिए यूनिवर्सिटी के अधिकतर काम रुके पड़े हैं. आधे स्टाफ से ही यूनिवर्सिटी में काम चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना ने डराया तो लोगों को आई पौधों की याद, शुरू की बागवानी