ETV Bharat / state

Taj Mahotsav 2023: राजस्थानी लोक गायक ने बांधा समां, आज आखिरी दिन - ताज महोत्सव का आज आखिरी दिन

आगरा में बुधवार को ताज महोत्सव का आखिरी दिन है. इससे पहले मंगलवार को राजस्थानी लोक गायक खेते खान ने अपनी गायिकी से लोगों का मन मोह लिया. ताज महोत्सव में भोजपुरी गानों का भी लोगों ने आनंद लिया.

Taj Mahotsav
Taj Mahotsav
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 12:16 PM IST

ताज महोत्सव में राजस्थानी लोक गायक खेते खान ने बांधा समां

आगरा: ताज महोत्सव में मंगलवार की रात राजस्थानी लोक गायक खेते खान के नाम रही. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच से लोकगायक खेते खान ने अपनी गायिकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके साथ ही शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच से भोजपुरी गानों से भी लोग देर रात तक सराबोर हुए.

बता दें कि ताज महोत्सव में नौवें दिन राजस्थानी लोकगीत का कार्यक्रम था. इसमें राजस्थान के मशहूर लोक गायक खेते खान और उनकी टीम आई. मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे खेते खान और उनकी टीम शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर पहुंची. गीत और संगीत से खेते खान ने समां बांध दिया.

लोक गायक खेते खान ने अलग अंदाज में श्रोताओं को एक से बढ़कर एक गीत सुनाए. इसमें एक गीत में खेते खान ने सुनाया कि दूर देश में रहने वाले पति को लेकर पत्नी कहती है कि मुझे हिचकी आ रहीं हैं. वह कब आएंगे. उन्होंने सुनाया, ‘ओलंदी गनी आवे.... 'केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश... 'मेहंदी रो रंग लागो... गीत सुनाया तो श्रोता झूम उठे. खेते खान ने श्रोताओं की डिमांड पर भी उनकी पसंद के सुपरहिट गीत अपने अंदाज में सुनाए. ये सिलसिला देर रात तक चला.

शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच से खेते खान से पूर्व रजत, मो. सैफ ने गायन प्रस्तुत किया. वाणी पाठक ने कथक की प्रस्तुति दी. कुमकुम आदर्श ने भी कथक की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. इसके साथ ही सुरेश कुशवाहा ने भोजपुरी गायन प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. गजल गायक देशदीप शर्मा ने मंगलवार को मुक्ताकाशीय मंच से छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाइके गाया तो लोग झूम उठे. उन्होंने गजलों के साथ भजन भी सुनाए.

लावणी नृत्य की प्रस्तुति

नमिता कथक डांस अकादमी की ओर से लावणी मराठी नृत्य की प्रस्तुति दी गई. बच्चियों ने नमित वाजपेयी के नेतृत्व में ये प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. इस प्रस्तुति में यशी तिवारी, पलक जैन, समीक्षा सिसौदिया, परी तिवारी, आकांक्षा सिसौदिया, तनिष्का वाजपेयी, अपर्णा सिसौदिया, वेदिक बहल, अदनान प्रभव, श्लोक और राजवर्धन शामिल रहे.

आज समापन, आएंगी हर्षदीप कौर

दस दिवसीय इंटरनेशनल ताज महोत्सव का बुधवार देर शाम समापन हो जाएगा. 31वें ताज महोत्सव के समापन समारोह में आगरा सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल अतिथि रहेंगे. इसके साथ ही बॉलीवुड नाइट में मुक्ताकाशीय मंच से मशहूर गायिका हरदीप कौर कार्यक्रम प्रस्तुति करेंगी.

यह भी पढ़ें: Taj Mahotsav 2023: ताज महोत्सव में फैशन का रहा जलवा, एसडीएस के साथ रैंप पर उतरे योगी के गोद लिए वनटांगिया

ताज महोत्सव में राजस्थानी लोक गायक खेते खान ने बांधा समां

आगरा: ताज महोत्सव में मंगलवार की रात राजस्थानी लोक गायक खेते खान के नाम रही. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच से लोकगायक खेते खान ने अपनी गायिकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके साथ ही शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच से भोजपुरी गानों से भी लोग देर रात तक सराबोर हुए.

बता दें कि ताज महोत्सव में नौवें दिन राजस्थानी लोकगीत का कार्यक्रम था. इसमें राजस्थान के मशहूर लोक गायक खेते खान और उनकी टीम आई. मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे खेते खान और उनकी टीम शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर पहुंची. गीत और संगीत से खेते खान ने समां बांध दिया.

लोक गायक खेते खान ने अलग अंदाज में श्रोताओं को एक से बढ़कर एक गीत सुनाए. इसमें एक गीत में खेते खान ने सुनाया कि दूर देश में रहने वाले पति को लेकर पत्नी कहती है कि मुझे हिचकी आ रहीं हैं. वह कब आएंगे. उन्होंने सुनाया, ‘ओलंदी गनी आवे.... 'केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश... 'मेहंदी रो रंग लागो... गीत सुनाया तो श्रोता झूम उठे. खेते खान ने श्रोताओं की डिमांड पर भी उनकी पसंद के सुपरहिट गीत अपने अंदाज में सुनाए. ये सिलसिला देर रात तक चला.

शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच से खेते खान से पूर्व रजत, मो. सैफ ने गायन प्रस्तुत किया. वाणी पाठक ने कथक की प्रस्तुति दी. कुमकुम आदर्श ने भी कथक की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. इसके साथ ही सुरेश कुशवाहा ने भोजपुरी गायन प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. गजल गायक देशदीप शर्मा ने मंगलवार को मुक्ताकाशीय मंच से छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाइके गाया तो लोग झूम उठे. उन्होंने गजलों के साथ भजन भी सुनाए.

लावणी नृत्य की प्रस्तुति

नमिता कथक डांस अकादमी की ओर से लावणी मराठी नृत्य की प्रस्तुति दी गई. बच्चियों ने नमित वाजपेयी के नेतृत्व में ये प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. इस प्रस्तुति में यशी तिवारी, पलक जैन, समीक्षा सिसौदिया, परी तिवारी, आकांक्षा सिसौदिया, तनिष्का वाजपेयी, अपर्णा सिसौदिया, वेदिक बहल, अदनान प्रभव, श्लोक और राजवर्धन शामिल रहे.

आज समापन, आएंगी हर्षदीप कौर

दस दिवसीय इंटरनेशनल ताज महोत्सव का बुधवार देर शाम समापन हो जाएगा. 31वें ताज महोत्सव के समापन समारोह में आगरा सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल अतिथि रहेंगे. इसके साथ ही बॉलीवुड नाइट में मुक्ताकाशीय मंच से मशहूर गायिका हरदीप कौर कार्यक्रम प्रस्तुति करेंगी.

यह भी पढ़ें: Taj Mahotsav 2023: ताज महोत्सव में फैशन का रहा जलवा, एसडीएस के साथ रैंप पर उतरे योगी के गोद लिए वनटांगिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.