ETV Bharat / state

आगरा में 16 दारोगा इधर से उधर, खुफियां रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई - 41 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर आगरा

आगरा के पुलिस विभाग की छवि को सुधारने के लिए बड़ा विभागीय उलटफेर हुआ है. शुक्रवार को 41 पुलिसकर्मी को लाइनहाजिर करने के बाद देर रात 16 पुलिसकर्मी का भी तबादल कर दिया गया है.

etv bharat
आगरा में दारोगाओं का तबदला
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 12:24 PM IST

आगराः जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी थानों और चौकियों पर तैनात दारोगाओं की कार्यशैली के आंकलन पर ट्रांसफर और पेस्टिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को 41 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद एसएसपी ने देर रात 16 दारोगाओं का तबादला कर दिया हैं. जिसके बाद से महकमे में हड़कप मचा हुआ है. 16 दारोगाओं में से 9 दारोगा जो पहले से लाइन हाजिर थे उन्हें नई पोस्टिंग मिली हैं, बाकी का अन्य थानों और चौकियों पर तबादला कर दिया गया है.

पुलिस विभाग के अनुसार एसएसपी प्रभाकर चौधरी लगातार पुलिस की छवि को सुधारने के प्रयासों में जुटे हैं. बीते दिन 41 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद उनकी जगह नई तैनातियों पर भी विचार-विमर्श चल रहा हैं. एसएसपी यहां साफ-सुथरी छवि वाले वर्दीधारियों की तैनाती कर सकते हैं. ये 41 पुलिसकर्मी कई सालों से एक ही थानें और चौकी पर आसीन थे. सूत्रों के अनुसार एसएसपी ने इन 41 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध खुफिया जांच कराई थी. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जारी एसएसपी के जारी द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर प्रार्थियों ने शिकायत भी दर्ज कराई थीं. इसी खुफियां रिपोर्ट के आंकलन पर दागी खाकीधारकों को सबक सिखाने के लिए एक साथ 41 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है. अब ये सभी 41 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में ड्यूटी करेंगे.

ये भी पढ़ें- गरीब बच्चे भी अब कर सकेंगे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई, इस आधार पर होगा चयन

इन थानों के पुलिसकर्मी गए पुलिस लाइनः नाई की मंडी, छत्ता, एत्माददुद्दौला, हरीपर्वत, न्यू आगरा, कमलानगर, लोहामंडी, जगदीशपुरा, सदर, ताजगंज, पर्यटन थाना, एत्मादपुर, खंदौली, अछनेरा, फतेहपुरसीकरी, मलपुरा, कागारौल, खेरागढ़, सैंया, इरादतनगर, बसई जगनेर, फतेहाबाद, शाहगंज, डौकी, बाह, मनसुखपुरा, निबोहरा, बसई अरेला, पिनाहट आदि स्थानों से पुलिसकर्मियों को लाइन भेजा गया है.

इनका हुआ तबादलाः एसएसआई हरीपर्वत अमित प्रसाद को एसएसआई थाना बाह, कमला नगर थाने में तैनात धर्मेंद्र सिंह यादव को एसएसआई थाना लोहामंडी, ज्ञानेंद्र कुमार को एसएसआई रकाबगंज, सुनील कुमार लांबा को हरीपर्वत से एसएसआई शाहगंज, लालता प्रसाद शर्मा को पुलिस लाइन से नाई की मंडी, राजपाल को पुलिस लाइन से थाना एमएम गेट, श्रीप्रताप सिंह को पुलिस लाइन से थाना मलपुरा, चौब सिंह को पुलिस लाइन से थाना एत्माद्दौला, अनिल कुमार यादव को पुलिस लाइन से ताजगंज, सुबोध कुमार को पुलिस लाइन से थाना मलपुरा, शिवकुमार शर्मा को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना कमला नगर, अंकुर मलिक को शाहगंज से थाना हरीपर्वत, विधान चंद्र को बसई जगनेर से थाना शाहगंज, नीरज कुमार मिश्रा को थाना बाह से प्रभारी चुनाव सेल, रजनीश को पुलिस लाइन से थाना खेरागढ़ योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना फतेहपुर सीकरी बनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी थानों और चौकियों पर तैनात दारोगाओं की कार्यशैली के आंकलन पर ट्रांसफर और पेस्टिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को 41 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद एसएसपी ने देर रात 16 दारोगाओं का तबादला कर दिया हैं. जिसके बाद से महकमे में हड़कप मचा हुआ है. 16 दारोगाओं में से 9 दारोगा जो पहले से लाइन हाजिर थे उन्हें नई पोस्टिंग मिली हैं, बाकी का अन्य थानों और चौकियों पर तबादला कर दिया गया है.

पुलिस विभाग के अनुसार एसएसपी प्रभाकर चौधरी लगातार पुलिस की छवि को सुधारने के प्रयासों में जुटे हैं. बीते दिन 41 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद उनकी जगह नई तैनातियों पर भी विचार-विमर्श चल रहा हैं. एसएसपी यहां साफ-सुथरी छवि वाले वर्दीधारियों की तैनाती कर सकते हैं. ये 41 पुलिसकर्मी कई सालों से एक ही थानें और चौकी पर आसीन थे. सूत्रों के अनुसार एसएसपी ने इन 41 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध खुफिया जांच कराई थी. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जारी एसएसपी के जारी द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर प्रार्थियों ने शिकायत भी दर्ज कराई थीं. इसी खुफियां रिपोर्ट के आंकलन पर दागी खाकीधारकों को सबक सिखाने के लिए एक साथ 41 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है. अब ये सभी 41 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में ड्यूटी करेंगे.

ये भी पढ़ें- गरीब बच्चे भी अब कर सकेंगे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई, इस आधार पर होगा चयन

इन थानों के पुलिसकर्मी गए पुलिस लाइनः नाई की मंडी, छत्ता, एत्माददुद्दौला, हरीपर्वत, न्यू आगरा, कमलानगर, लोहामंडी, जगदीशपुरा, सदर, ताजगंज, पर्यटन थाना, एत्मादपुर, खंदौली, अछनेरा, फतेहपुरसीकरी, मलपुरा, कागारौल, खेरागढ़, सैंया, इरादतनगर, बसई जगनेर, फतेहाबाद, शाहगंज, डौकी, बाह, मनसुखपुरा, निबोहरा, बसई अरेला, पिनाहट आदि स्थानों से पुलिसकर्मियों को लाइन भेजा गया है.

इनका हुआ तबादलाः एसएसआई हरीपर्वत अमित प्रसाद को एसएसआई थाना बाह, कमला नगर थाने में तैनात धर्मेंद्र सिंह यादव को एसएसआई थाना लोहामंडी, ज्ञानेंद्र कुमार को एसएसआई रकाबगंज, सुनील कुमार लांबा को हरीपर्वत से एसएसआई शाहगंज, लालता प्रसाद शर्मा को पुलिस लाइन से नाई की मंडी, राजपाल को पुलिस लाइन से थाना एमएम गेट, श्रीप्रताप सिंह को पुलिस लाइन से थाना मलपुरा, चौब सिंह को पुलिस लाइन से थाना एत्माद्दौला, अनिल कुमार यादव को पुलिस लाइन से ताजगंज, सुबोध कुमार को पुलिस लाइन से थाना मलपुरा, शिवकुमार शर्मा को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना कमला नगर, अंकुर मलिक को शाहगंज से थाना हरीपर्वत, विधान चंद्र को बसई जगनेर से थाना शाहगंज, नीरज कुमार मिश्रा को थाना बाह से प्रभारी चुनाव सेल, रजनीश को पुलिस लाइन से थाना खेरागढ़ योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना फतेहपुर सीकरी बनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.