ETV Bharat / state

आगरा : एसएन मेडिकल कॉलेज में तीन घंटे चलेगी ओपीडी, पंजीकरण शुरू - opd start in sn medical college agra

आगरा जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज में आगामी दो नवंबर से सामान्य ओपीडी शुरू हो जाएगी. हालांकि कोविड-19 के चलते ओपीडी में चिकित्सक लिमिटेड मरीज देखेंगे. एसएन मेडिकल कॉलेज की सामान्य ओपीडी के लिए पंजीकरण शनिवार यानि आज से शुरू हो गए.

एसएन मेडिकल कॉलेज में पंजीकरण शुरु
एसएन मेडिकल कॉलेज में पंजीकरण शुरु
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:10 PM IST

आगरा: जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज में आगामी दो नवंबर से सामान्य ओपीडी शुरू हो जाएगी. ओपीडी को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्टैंडर्ड प्रोसीजर ऑपरेटिंग (एसओपी) तैयार की है. जिसमें टेलीमेडिसिन के नंबरों पर मरीज को एक दिन पहले पंजीकरण करना होगा. जहां से मरीज को एक कोड मिलेगा. उससे मरीज की ओपीडी में एंट्री होगी. कोविड-19 के चलते ओपीडी में चिकित्सक लिमिटेड मरीज देखेंगे.

एसएन मेडिकल कॉलेज में पंजीकरण शुरु
ओपीडी की पूरी तैयारी
ओपीडी प्रभारी डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि, ओपीडी को सुचारू रूप से संचालित करने की पूरी तैयारी कर ली है. बैरिकेडिंग और होर्डिंग लगवाए जा रहे हैं. 2 नवंबर (सोमवार) से एसएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू हो जाएगी. ओपीडी में आने वाले मरीजों को एक दिन पहले टेलीमेडिसिन के नंबर पर पंजीकरण कराना होगा. इस पंजीकरण के आधार पर ही उन्हें ओपीडी में एंट्री मिलेगी. कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते जो एसओपी तैयार की है. उसके मुताबिक सभी विभाग की ओपीडी में लिमिटेड मरीज देखे जाएंगे. जैसे त्वचा रोग विभाग और मेडिसिन विभाग में 50-50 मरीज देखे जाएंगे. वैसे ही अन्य विभागों में भी मरीजों की संख्या को निश्चित कर दिया गया है.
हर मरीज की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
ओपीडी प्रभारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि ओपीडी के दौरान सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजेशन का पूरा खयाल रखा जाएगा. एक दिन पहले पंजीकरण कराने पर मिले कोड वर्ड से ही मरीज को नूरी रेट दरवाजे की ओर से ओपीडी में प्रवेश मिलेगा. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मरीज संबंधित विभाग की ओपीडी में जाएगा.


तीन घंटे की रहेगी ओपीडी
एसएन मेडिकल कॉलेज में अब सामान्य ओपीडी तीन घंटे चलेगी. ओपीडी में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मरीज देखे जाएंगे. मरीज ने जिस बीमारी के लिए पंजीकरण कराया है. उस पंजीकरण से वह उसी विभाग में दिखा सकता है. दूसरे विभाग के लिए दोबारा पंजीकरण कराना पड़ेगा. ओपीडी में शीशे का चैंबर और बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है.

पंजीकरण को करें इन नबंर पर फोन

बीमरीनंबर
मेडिसिन9045281466, 9045290421
सर्जरी9045271466
क्षय एवं वक्ष रोग9045240421
हड्डी रोग 9045071466
चर्म रोग7310640421
स्त्री एवं प्रसूति रोग9045171466
बाल रोग9045329042
मनोरोग9557891482
नेत्र रोग8979829042
नाक-कान-गला रोग9557891628
दंत रोग7457891612

एसएन मेडिकल कॉलेज की सामान्य ओपीडी के लिए पंजीकरण शनिवार यानि आज से शुरू हो गए. शनिवार को पंजीकरण कराने वाले मरीजों को सोमवार को ओपीडी में प्रवेश मिलेगा. सुबह नौ बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मरीज अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बिना पंजीकरण ओपीडी में किसी को एंट्री नहीं मिलेगी. अब हर दिन 3 घंटे अब ओपीडी चलेगी. कोविड-19 के चलते पहले ओपीडी को बंद कर दिया गया था.

आगरा: जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज में आगामी दो नवंबर से सामान्य ओपीडी शुरू हो जाएगी. ओपीडी को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्टैंडर्ड प्रोसीजर ऑपरेटिंग (एसओपी) तैयार की है. जिसमें टेलीमेडिसिन के नंबरों पर मरीज को एक दिन पहले पंजीकरण करना होगा. जहां से मरीज को एक कोड मिलेगा. उससे मरीज की ओपीडी में एंट्री होगी. कोविड-19 के चलते ओपीडी में चिकित्सक लिमिटेड मरीज देखेंगे.

एसएन मेडिकल कॉलेज में पंजीकरण शुरु
ओपीडी की पूरी तैयारी
ओपीडी प्रभारी डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि, ओपीडी को सुचारू रूप से संचालित करने की पूरी तैयारी कर ली है. बैरिकेडिंग और होर्डिंग लगवाए जा रहे हैं. 2 नवंबर (सोमवार) से एसएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू हो जाएगी. ओपीडी में आने वाले मरीजों को एक दिन पहले टेलीमेडिसिन के नंबर पर पंजीकरण कराना होगा. इस पंजीकरण के आधार पर ही उन्हें ओपीडी में एंट्री मिलेगी. कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते जो एसओपी तैयार की है. उसके मुताबिक सभी विभाग की ओपीडी में लिमिटेड मरीज देखे जाएंगे. जैसे त्वचा रोग विभाग और मेडिसिन विभाग में 50-50 मरीज देखे जाएंगे. वैसे ही अन्य विभागों में भी मरीजों की संख्या को निश्चित कर दिया गया है.
हर मरीज की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
ओपीडी प्रभारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि ओपीडी के दौरान सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजेशन का पूरा खयाल रखा जाएगा. एक दिन पहले पंजीकरण कराने पर मिले कोड वर्ड से ही मरीज को नूरी रेट दरवाजे की ओर से ओपीडी में प्रवेश मिलेगा. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मरीज संबंधित विभाग की ओपीडी में जाएगा.


तीन घंटे की रहेगी ओपीडी
एसएन मेडिकल कॉलेज में अब सामान्य ओपीडी तीन घंटे चलेगी. ओपीडी में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मरीज देखे जाएंगे. मरीज ने जिस बीमारी के लिए पंजीकरण कराया है. उस पंजीकरण से वह उसी विभाग में दिखा सकता है. दूसरे विभाग के लिए दोबारा पंजीकरण कराना पड़ेगा. ओपीडी में शीशे का चैंबर और बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है.

पंजीकरण को करें इन नबंर पर फोन

बीमरीनंबर
मेडिसिन9045281466, 9045290421
सर्जरी9045271466
क्षय एवं वक्ष रोग9045240421
हड्डी रोग 9045071466
चर्म रोग7310640421
स्त्री एवं प्रसूति रोग9045171466
बाल रोग9045329042
मनोरोग9557891482
नेत्र रोग8979829042
नाक-कान-गला रोग9557891628
दंत रोग7457891612

एसएन मेडिकल कॉलेज की सामान्य ओपीडी के लिए पंजीकरण शनिवार यानि आज से शुरू हो गए. शनिवार को पंजीकरण कराने वाले मरीजों को सोमवार को ओपीडी में प्रवेश मिलेगा. सुबह नौ बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मरीज अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बिना पंजीकरण ओपीडी में किसी को एंट्री नहीं मिलेगी. अब हर दिन 3 घंटे अब ओपीडी चलेगी. कोविड-19 के चलते पहले ओपीडी को बंद कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.