आगरा: जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज में आगामी दो नवंबर से सामान्य ओपीडी शुरू हो जाएगी. ओपीडी को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्टैंडर्ड प्रोसीजर ऑपरेटिंग (एसओपी) तैयार की है. जिसमें टेलीमेडिसिन के नंबरों पर मरीज को एक दिन पहले पंजीकरण करना होगा. जहां से मरीज को एक कोड मिलेगा. उससे मरीज की ओपीडी में एंट्री होगी. कोविड-19 के चलते ओपीडी में चिकित्सक लिमिटेड मरीज देखेंगे.
तीन घंटे की रहेगी ओपीडी
एसएन मेडिकल कॉलेज में अब सामान्य ओपीडी तीन घंटे चलेगी. ओपीडी में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मरीज देखे जाएंगे. मरीज ने जिस बीमारी के लिए पंजीकरण कराया है. उस पंजीकरण से वह उसी विभाग में दिखा सकता है. दूसरे विभाग के लिए दोबारा पंजीकरण कराना पड़ेगा. ओपीडी में शीशे का चैंबर और बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है.
पंजीकरण को करें इन नबंर पर फोन
बीमरी | नंबर |
मेडिसिन | 9045281466, 9045290421 |
सर्जरी | 9045271466 |
क्षय एवं वक्ष रोग | 9045240421 |
हड्डी रोग | 9045071466 |
चर्म रोग | 7310640421 |
स्त्री एवं प्रसूति रोग | 9045171466 |
बाल रोग | 9045329042 |
मनोरोग | 9557891482 |
नेत्र रोग | 8979829042 |
नाक-कान-गला रोग | 9557891628 |
दंत रोग | 7457891612 |
एसएन मेडिकल कॉलेज की सामान्य ओपीडी के लिए पंजीकरण शनिवार यानि आज से शुरू हो गए. शनिवार को पंजीकरण कराने वाले मरीजों को सोमवार को ओपीडी में प्रवेश मिलेगा. सुबह नौ बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मरीज अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बिना पंजीकरण ओपीडी में किसी को एंट्री नहीं मिलेगी. अब हर दिन 3 घंटे अब ओपीडी चलेगी. कोविड-19 के चलते पहले ओपीडी को बंद कर दिया गया था.