आगरा: दिल्ली में कार सवारों के युवती को घसीटने जैसी ही रोंगटे खड़े करने वाला हादसा आगरा में भी हुआ. आगरा-दिल्ली हाईवे पर रविवार रात मध्य प्रदेश के एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई (Delhi agra highway accident). हादसे के बाद रात भर मृतक का शव बीच हाईवे पर पड़ा रहा. कोहरे के कारण शव के ऊपर से रात भर तेज रफ्तार वाहन रौंदते हुए गुजरते रहे. इससे शव कई टुकड़े में बंट गया और हाईवे पर 100 मीटर तक चिथड़े बिखर गए. हड्डियां भी सड़क से चिपक गईंं. घटना की सूचना पर सोमवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़े से खुरचकर शव के हिस्सों इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
सोमवार सुबह कोहरा थोड़ा छटने के बाद पास के एक ढाबे पर काम करने वाले युवक को सड़क पर कुछ चिपका दिखाई दिया, उसने पास जाकर देखा तो एक शव पड़ा था. जिसके ऊपर से वाहन गुजरने से शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था. तत्काल उसने सिकंदरा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़ा मंगाकर सड़क पर चिपके चिथड़ों को खुरच-खुरच कर इकट्ठा किया. इसके बाद शव के हिस्सों को थैली में जमाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि हादसा आगरा दिल्ली हाईवे पर कीठम सूरसरोवर के सामने रविवार रात हुआ था. लेकिन हादसे की सूचना सोमवार सुबह मिली. हाईवे पर पड़े शव पर मथुरा की ओर से आने वाले छोटे-बड़े वाहन रात भर निकलते रहे. क्योंकि, कोहरा अधिक था, इसलिए वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं हुई. मरने वाले की हड्डियां चकनाचूर होकर मांस के लूथड़ों के साथ-साथ सड़क पर चिपक गईं.
मध्यप्रदेश का रहने वाला था मृतकः सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक मध्यप्रदेश का रहने वाला था. पुलिस को शव के पास एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. मृतक की शिनाख्त गौरव निवासी गोविंद नगर भिण्ड (मप्र) के रूप में हुई है. पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस से नंबर ट्रेस कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न पर प्रदेश में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, 17 घायल