ETV Bharat / state

बेसहारा लोगों को सहारा देगी आगरा पुलिस, जानिए कैसे

आगरा पुलिस सड़क पर रात बिताने वाले गरीब, बेसहारा, अनाथ लोगों की मदद कर रही है. मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आगरा पुलिस ने 'ऑपरेशन आसरा' की शुरुआत की.

बेसहारा लोगों को सहारा देगी आगरा पुलिस
बेसहारा लोगों को सहारा देगी आगरा पुलिस
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 4:33 PM IST

आगरा: गरीब, बेसहारा, निराश्रित, अनाथ और फुटपाथ पर रात काटने वाले लोगों के लिए आगरा पुलिस एक बड़ी मदद करने जा रही है. दरअसल, शुक्रवार को एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एनजीओ व समाजसेवी महिलाओं के साथ मिलकर थाना न्यू आगरा क्षेत्र में फुटपाथ पर सो रहे निराश्रित लोगों के नाम-पता लिखकर उनके लिए आश्रय का इंतजाम किया.

आगरा पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन आसरा'

'मिशन शक्ति कार्यक्रम' के तहत आगरा पुलिस ने 'ऑपरेशन आसरा' की शुरुआत की. इसके तहत आगरा पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है, जो लोग गरीब, निराश्रित, बेसहारा और अनाथ हैं और फुटपाथ पर रात काटते हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करने का काम आगरा पुलिस ने शुरू कर दिया है.

एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे कहते हैं कि शासन की ओर से भी मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नारी सम्मान और नारी सेवा के भाव के तहत आगरा पुलिस सेवा कार्य कर रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही देखा गया कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती को फेंका गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसपी सिटी आगरा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया है. इसमें आगरा पुलिस प्रशासन के अधिकारी, डीपीओ विभाग में तैनात अधिकारी और कर्मचारी आगरा की एनजीओ और समाजसेविका शामिल हैं.

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए ऑपरेशन आसरा के संदर्भ में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बाकायदा ब्रीफिंग कर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और अपनी अग्रिम रणनीति भी अख्तियार कर ली है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: चांद तो निकला, लेकिन ये खास चीज नहीं दिखने से छाई मायूसी

आगरा: गरीब, बेसहारा, निराश्रित, अनाथ और फुटपाथ पर रात काटने वाले लोगों के लिए आगरा पुलिस एक बड़ी मदद करने जा रही है. दरअसल, शुक्रवार को एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एनजीओ व समाजसेवी महिलाओं के साथ मिलकर थाना न्यू आगरा क्षेत्र में फुटपाथ पर सो रहे निराश्रित लोगों के नाम-पता लिखकर उनके लिए आश्रय का इंतजाम किया.

आगरा पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन आसरा'

'मिशन शक्ति कार्यक्रम' के तहत आगरा पुलिस ने 'ऑपरेशन आसरा' की शुरुआत की. इसके तहत आगरा पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है, जो लोग गरीब, निराश्रित, बेसहारा और अनाथ हैं और फुटपाथ पर रात काटते हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करने का काम आगरा पुलिस ने शुरू कर दिया है.

एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे कहते हैं कि शासन की ओर से भी मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नारी सम्मान और नारी सेवा के भाव के तहत आगरा पुलिस सेवा कार्य कर रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही देखा गया कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती को फेंका गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसपी सिटी आगरा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया है. इसमें आगरा पुलिस प्रशासन के अधिकारी, डीपीओ विभाग में तैनात अधिकारी और कर्मचारी आगरा की एनजीओ और समाजसेविका शामिल हैं.

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए ऑपरेशन आसरा के संदर्भ में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बाकायदा ब्रीफिंग कर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और अपनी अग्रिम रणनीति भी अख्तियार कर ली है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: चांद तो निकला, लेकिन ये खास चीज नहीं दिखने से छाई मायूसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.