ETV Bharat / state

आगरा में नकली घी का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 8 टिन माल समेत कई अवैध सामान - आगरा न्यूज टुडे

आगरा के थाना इरादत नगर पुलिस ने नकली घी बनाने के आरोप में एक कारोबारी को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि कारोबारी नकली घी और रिफाइंड पर दूसरे ब्रांड का पैकिंग कर कारोबार करता था. पुलिस ने मौके से 8 टीन घी बरामद की है.

etv bharat
नकली घी
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 6:35 PM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना इरादत नगर पुलिस ने शिकायत मिलने पर नकली घी पर ब्रांडेड कंपनी की घी की पैकिंग का माल पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को भी हिरासत में लिया है.

थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नकली घी पर ब्रांडेड कंपनी के नाम की पैकिंग कर बेचे जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुबारकपुर के सवाल सिंह के मकान में छापामार कार्रवाई की.

पुलिस ने मौके से हाथरस के थाना सादाबाद जवाहर बाजार निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र प्रेम चंद को पकड़ा जो बिना लाइसेंस के घी का कारोबार कर रहा था. उसके पास से पुलिस ने 8 टीन घी बरामद की है. इसमें तीन टीन कृष्णा ब्रांड और 5 टीन बिना रैपर के, 20 खाली टीन, एक टीन रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, 26 कार्टून पैकिंग अमूल ब्रांड, 54 खाली प्लास्टिक डिब्बे, एक गैस भट्टी, एक गैस सिलेंडर, 3 प्लास्टिक ड्रम कटे हुए, 5 किग्रा के प्लास्टिक डिब्बे कृष्णा ब्रांड के जिनमें प्रत्येक में 3 से 4 किग्रा की बरामदगी की गई है.

यह भी पढ़ें: भारी मात्रा में एथेनॉल के साथ 3 गिरफ्तार, चुनाव के दौरान हुई इस कार्रवाई से आबकारी विभाग पर उठे सवाल

थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश गौतम ने बताया कि दो नमूने घी और एक नमूना रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का जांच के लिए संग्रहित किए गए हैं. मौके पर बरामद सभी सामान को पुलिस ने सीज कर दिया है. अमूल कंपनी और कृष्णा ब्रांड कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे जिनके द्वारा कॉपी राइट एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई हेतु तहरीर दी गई है. सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने तक कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: ताजनगरी के थाना इरादत नगर पुलिस ने शिकायत मिलने पर नकली घी पर ब्रांडेड कंपनी की घी की पैकिंग का माल पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को भी हिरासत में लिया है.

थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नकली घी पर ब्रांडेड कंपनी के नाम की पैकिंग कर बेचे जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुबारकपुर के सवाल सिंह के मकान में छापामार कार्रवाई की.

पुलिस ने मौके से हाथरस के थाना सादाबाद जवाहर बाजार निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र प्रेम चंद को पकड़ा जो बिना लाइसेंस के घी का कारोबार कर रहा था. उसके पास से पुलिस ने 8 टीन घी बरामद की है. इसमें तीन टीन कृष्णा ब्रांड और 5 टीन बिना रैपर के, 20 खाली टीन, एक टीन रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, 26 कार्टून पैकिंग अमूल ब्रांड, 54 खाली प्लास्टिक डिब्बे, एक गैस भट्टी, एक गैस सिलेंडर, 3 प्लास्टिक ड्रम कटे हुए, 5 किग्रा के प्लास्टिक डिब्बे कृष्णा ब्रांड के जिनमें प्रत्येक में 3 से 4 किग्रा की बरामदगी की गई है.

यह भी पढ़ें: भारी मात्रा में एथेनॉल के साथ 3 गिरफ्तार, चुनाव के दौरान हुई इस कार्रवाई से आबकारी विभाग पर उठे सवाल

थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश गौतम ने बताया कि दो नमूने घी और एक नमूना रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का जांच के लिए संग्रहित किए गए हैं. मौके पर बरामद सभी सामान को पुलिस ने सीज कर दिया है. अमूल कंपनी और कृष्णा ब्रांड कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे जिनके द्वारा कॉपी राइट एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई हेतु तहरीर दी गई है. सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने तक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.