आगरा: जिले में मिनी लॉकडाउन के बीच रात में एक महिला अकेले घूम रही थी. पुलिस ने महिला से पूछताछ की. इसके बाद उसकी मदद करते हुए WhatsApp के जरिये उसके घर पहुंचाया.
मामला आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र का है. यहां रात में मिनी लॉकडाउन लागू होने के बाद देर रात में एक महिला को अकेले घूमते देखा गया. पुलिस ने तत्काल महिला को थाने पहुंचाया और उससे बातचीत की. महिला ने काफी देर समझाने के बाद अपना नाम चंचल देवी पुत्री अर्जुन निवासी मानिकपुर भगवा जिला कैमूर बिहार बताया.
पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए उसकी डिटेल और तस्वीर को अपने मोबाइल नम्बरों के साथ वाट्सअप पर शेयर किया और उसकी पहचान हो गयी. महिला मूलतः बिहार की थी पर उसके परिजन अब कालिंदी विहार में रहते हैं. परिजनों ने तत्काल शिनाख्त की और महिला को अपने साथ ले गए.
एसएसपी ने थाना पुलिस की पीठ थपथपाते हुए इस कार्य में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशस्ती पत्र देने की बात कही है. एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार अकेले घूमती देखी गयी महिला के साथ कोई अनहोनी न हो इसलिए पुलिस ने तत्काल उसकी सुरक्षा की और उसके परिजनों से मिलवाया है. सभी पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैंं.