ETV Bharat / state

आगरा पुलिस ने 24 घंटे में फोटो से खोज निकाला अगवा मासूम, CCTV से मिला सुराग - आईजी जोन नचिकेता झा

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपनी गोद में बच्चे को लेकर (Agra Boy Abduction) जाता दिखा था. पुलिस ने आरोपी को कैंट स्टेशन पर दबोच लिया (Agra Police Found Abducted Boy). वह उस वक्त नशे में था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 6:08 PM IST

आगरा: पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 24 घंटे में शाहगंज से दुकानदार के अगवा किए ढ़ाई साल के बेटे को खोज निकाला. आरोपी अपने मामा के पास रहकर बेलदारी करता है. वह घर के पास से मासूम को उठा ले गया था. पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिला. आरोपी अपनी गोद में बच्चे को लेकर जाता दिखा. इस पर पुलिस से पहले परिजन ने आरोपी को कैंट स्टेशन पर दबोच लिया. वह नशे में था. परिजन ने आरोपी पुलिस के सुपुर्द किया. इधर, पुलिस ने अगवा मासूम की फोटो पड़ोसी जिलों में भेज दी. पुलिस ने फोटो के आधार पर मासूम मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया है.

जानकारी देते आईजी जोन नचिकेता झा.

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि बच्चे को किसी भीख मांगने वाले गिरोह को बेचना था. मगर, कोई मिला नहीं. इसलिए, वृंदावन में परिचित के पास छोड़ आया था. आईजी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम और प्रमाण पत्र दिया है.

दरअसल, शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित दोरैठा नंबर एक के सत्यम पुरम निवासी जय प्रकाश की परचून की दुकान है. जय प्रकाश का ढाई साल का बेटा मयंक मगंलवार शाम साढ़े 4 बजे घर के पास खेल रहा था. वह अचानक गायब हो गया. इस पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मासूम की गुमशुदगी दर्ज की और छानबीन की. परिजन ने मासूम के अपहरण की आशंका जताई. इस पर पुलिस ने कॉलोनी और मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक युवक अपनी गोद में मासूम मयंक को ले जाते दिखा. सीसीटीवी में आरोपी एक ई रिक्शा में उसे लेकर आगरा कैंट स्टेशन की ओर गया. इस पर परिजन आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे तो आरोपी बुधवार शाम नशे की हालत में मिल गया. बच्चा मयंक उसके पास नहीं था. न ही आरोपी उसके बारे में कुछ बता पा रहा था. परिजन ने आरोपी युवक पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

बस से पहले ही छोड़ आया था बच्चा
आईजी जोन नचिकेता झा ने बताया कि आरोपी बच्चे को ऑटो से लेकर गया. उसे बस से मथुरा छोड़ आया. रास्ते में बच्चे के गले से चांदी की हार उतार ली और उसे ताबीज पहना दिया. बच्चे को बेचने के लिए कई लोगों से संपर्क किया. लेकिन, कोई नहीं आया. इस पर वृंदावन में कांशीराम योजना के पास अपने परिचित के पास छोड़ आया और उससे कहा कि, उसकी बहन का बेटा है. 2-3 दिन में ले जाएगा. इसके बाद आरोपी आगरा लौट आया. उसे पता था कि, सीसीटीवी के आदेश पर पुलिस उसे खोजेगी. इसलिए, आगरा लौट आया और आगरा में दारू पीकर आगरा कैंट आ गया है. इसलिए, पुलिस उस परिचित से पूछताछ कर रही है. क्या वह भी बच्चा चोर या भीख मांगने वाले गिरोह से जुड़ा है. इस पहलू पर ही छानबीन की जा रही है.

आईजी जोन नचिकेता झा ने बताया कि, मासूम की फोटो को आसपास के जिलों मे सर्कुलेट किया. शाहगंज थाना पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम अगवा मयंक की तालाश में जुट गई. 24 घंटे में पुलिस और एसओजी ने मथुरा से सकुशल मासूम बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें- दोनों पैर कटने के बाद फौजी की मौत, चलती ट्रेन से टीटीई ने दिया था धक्का

आगरा: पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 24 घंटे में शाहगंज से दुकानदार के अगवा किए ढ़ाई साल के बेटे को खोज निकाला. आरोपी अपने मामा के पास रहकर बेलदारी करता है. वह घर के पास से मासूम को उठा ले गया था. पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिला. आरोपी अपनी गोद में बच्चे को लेकर जाता दिखा. इस पर पुलिस से पहले परिजन ने आरोपी को कैंट स्टेशन पर दबोच लिया. वह नशे में था. परिजन ने आरोपी पुलिस के सुपुर्द किया. इधर, पुलिस ने अगवा मासूम की फोटो पड़ोसी जिलों में भेज दी. पुलिस ने फोटो के आधार पर मासूम मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया है.

जानकारी देते आईजी जोन नचिकेता झा.

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि बच्चे को किसी भीख मांगने वाले गिरोह को बेचना था. मगर, कोई मिला नहीं. इसलिए, वृंदावन में परिचित के पास छोड़ आया था. आईजी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम और प्रमाण पत्र दिया है.

दरअसल, शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित दोरैठा नंबर एक के सत्यम पुरम निवासी जय प्रकाश की परचून की दुकान है. जय प्रकाश का ढाई साल का बेटा मयंक मगंलवार शाम साढ़े 4 बजे घर के पास खेल रहा था. वह अचानक गायब हो गया. इस पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मासूम की गुमशुदगी दर्ज की और छानबीन की. परिजन ने मासूम के अपहरण की आशंका जताई. इस पर पुलिस ने कॉलोनी और मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक युवक अपनी गोद में मासूम मयंक को ले जाते दिखा. सीसीटीवी में आरोपी एक ई रिक्शा में उसे लेकर आगरा कैंट स्टेशन की ओर गया. इस पर परिजन आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे तो आरोपी बुधवार शाम नशे की हालत में मिल गया. बच्चा मयंक उसके पास नहीं था. न ही आरोपी उसके बारे में कुछ बता पा रहा था. परिजन ने आरोपी युवक पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

बस से पहले ही छोड़ आया था बच्चा
आईजी जोन नचिकेता झा ने बताया कि आरोपी बच्चे को ऑटो से लेकर गया. उसे बस से मथुरा छोड़ आया. रास्ते में बच्चे के गले से चांदी की हार उतार ली और उसे ताबीज पहना दिया. बच्चे को बेचने के लिए कई लोगों से संपर्क किया. लेकिन, कोई नहीं आया. इस पर वृंदावन में कांशीराम योजना के पास अपने परिचित के पास छोड़ आया और उससे कहा कि, उसकी बहन का बेटा है. 2-3 दिन में ले जाएगा. इसके बाद आरोपी आगरा लौट आया. उसे पता था कि, सीसीटीवी के आदेश पर पुलिस उसे खोजेगी. इसलिए, आगरा लौट आया और आगरा में दारू पीकर आगरा कैंट आ गया है. इसलिए, पुलिस उस परिचित से पूछताछ कर रही है. क्या वह भी बच्चा चोर या भीख मांगने वाले गिरोह से जुड़ा है. इस पहलू पर ही छानबीन की जा रही है.

आईजी जोन नचिकेता झा ने बताया कि, मासूम की फोटो को आसपास के जिलों मे सर्कुलेट किया. शाहगंज थाना पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम अगवा मयंक की तालाश में जुट गई. 24 घंटे में पुलिस और एसओजी ने मथुरा से सकुशल मासूम बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें- दोनों पैर कटने के बाद फौजी की मौत, चलती ट्रेन से टीटीई ने दिया था धक्का

Last Updated : Nov 24, 2022, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.