आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र के चंबल बीहड़ इलाके में सोमवार की रात अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से हथियार बनाने के उपकरण सहित चार तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं-अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा
पंचायत चुनाव में असलहा सप्लाई की आशंका
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंबल के बीहड़ से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. हालांकि पुलिस दबिश के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी की अगुवाई में पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से चार देसी तमंचा, कुछ अधबने तमंचे, पंखा, ड्रिल मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ धारा 5/25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि अवैध हथियारों को पंचायत चुनाव के दौरान सप्लाई किया जा सकता था.