आगरा: जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को हुए कार लूट कांड में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सवाई गांव से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया है.
जानें क्या है मामला
दरअसल, बीती 24 फरवरी को हरिशंकर पुत्र नाथूराम निवासी उदयपुरा जैथरा जनपद एटा ने एत्मादपुर पुलिस को बताया कि वह श्रीराम चतुर्वेदी निवासी गाजियाबाद की गाड़ी दो महीने से चला रहा था. 24 तारीख को वह दो व्यक्तियों को लेकर 1500 रुपये में गाजियाबाद से बलदेव मथुरा के लिए बुकिंग पर आया था. इस दौरान गाड़ी सवार दोनों व्यक्तियों ने रास्ते में पेशाब करने के बहाने गाड़ी को रुकवा लिया और उसे तमंचे के बल पर बंधक बनाकर पीछे बैठा दिया.
हरिशंकर ने बताया कि इसके बाद लुटेरे गाड़ी को खुद चलाने लगे और जबरदस्ती कार मालिक को फोन करवाया और कहा कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. वह फोन पे के माध्यम से पैसे भेज दें. कार मालिक द्वारा रुपये देने से मना करने पर लुटेरे उसे झरना नाले के पास गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए. इस मामले में एत्मादपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था.
बहन की शादी में मौज-मस्ती के लिए लूटी थी कार
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि लुटेरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लुटेरे प्रबल यादव उर्फ प्रदीप यादव की बहन की मार्च में शादी है. शादी में मौज-मस्ती करने के लिए कार को नोएडा से बुक करके छलेसर क्षेत्र में इन दोनों ने लूटा था. प्रबल यादव उर्फ प्रदीप यादव निवासी भरतपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद, शिव कुमार उर्फ सेवा निवासी भरतपुर थाना नारखी को गिरफ्तार किया गया है. लुटेरों के पास से पुलिस ने एक कार, कागजात, कपड़ों से भरा बैग, एक तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.