ETV Bharat / state

आगरा पुलिस कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई, वसूली के आरोप में दो दरोगा और एक सिपाही निलंबित - एक सिपाही निलंबित

वसूली के आरोप में आगरा पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस कमिश्नर ने दो दरोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

ो
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 11:07 AM IST

आगरा : आगरा पुलिस कमिश्नर ने वसूली के आरोप में दो दरोगा और एक सिपाही को गुरुवार को देर रात सस्पेंड कर दिया है. कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी सूरज राय ने जांच की. जांच में सिकंदरा थाना की पुलिस चौकी पदम प्राइड के चौकी इंजार्च, साथी दरोगा और एक सिपाही पर वसूली के आरोप सही पाए गए, जबकि डीसीपी की जांच में ताजगंज थाना के दरोगा को क्लीनचिट दी गई है. इसके साथ ही तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

जानिए पूरा मामला
जानिए पूरा मामला

पुलिसकर्मियों की 112 पर की थी शिकायत : ट्रक के मालिक ऋषभ के मुताबिक, मामले के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों की शिकायत 112 पर उसी समय कर दी थी. ऋषभ का आरोप है कि उसने एक परिचित को रात में फोन करके 20 हजार रुपये मंगवाकर पुलिसकर्मियों को दिये थे. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर के भी सीयूजी नंबर पर काॅल करके अवैध वसूली की शिकायत की थी. पीड़ित ट्रक का मालिक इसके बाद पुलिस आयुक्त के सामने पेश भी हुआ था.

दरोगा को मिली क्लीनचिट
दरोगा को मिली क्लीनचिट

डीसीपी से कराई जांच फिर कार्रवाई : पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने ट्रक के मालिक ऋषभ परमार की शिकायत पर डीसीपी सूरज राय को जांच दी थी. डीसीपी की प्रारंभिक जांच में सिकंदरा थाना के पदम प्राइड चौकी प्रभारी गौरव राठी, एसआई नीरज कुमार और सिपाही रवि कुमार दोषी पाए गए. डीसीपी ने गुरुवार देर शाम अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंप दी. जिस पर पुलिस कमिश्नर ने पदम प्राइड चौकी प्रभारी गौरव राठी, एसआई नीरज कुमार और सिपाही रवि कुमार को सस्पेंड कर दिया.


पहले भी वसूली में हो चुकी है कार्रवाई : मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना की पदम प्राइड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पहले भी वसूली के आरोप लगे हैं. बात जनवरी 2023 की है. पदम प्राइड पुलिस चौकी इंचार्ज देववृत्त पांडेय को भी सस्पेंड किया गया था. अब पांच माह बाद चौकी इंचार्ज गौरव राठी को भी वसूली में संस्पेड किया गया है. इस बार चौकी इंजार्च के साथ ही तैनात दरोगा नीरज कुमार और सिपाही रवि कुमार भी सस्पेंड किया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ कैसरबाग बस स्टेशन की महिला कर्मचारी ने युवती को पीटा, सस्पेंड

औरेया में इंस्पेक्टर समेत छह भेजे गए जेल : बात नौ जून 2023 की है. औरेया में चांदी व्यापारी मनीष सोनी से 50 किलोग्राम चांदी लूट के आरोप में कानपुर देहात में तैनात इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह, दरोगा चिंतन कौशिक समेत सहित छह लोगों को जेल भेजा गया था.

यह भी पढ़ें : Crime News : दो दिन से लापता हास्टल संचालक का शव इंदिरानहर में उतराता मिला, चोट व डूबने से मौत की पुष्टि

आगरा : आगरा पुलिस कमिश्नर ने वसूली के आरोप में दो दरोगा और एक सिपाही को गुरुवार को देर रात सस्पेंड कर दिया है. कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी सूरज राय ने जांच की. जांच में सिकंदरा थाना की पुलिस चौकी पदम प्राइड के चौकी इंजार्च, साथी दरोगा और एक सिपाही पर वसूली के आरोप सही पाए गए, जबकि डीसीपी की जांच में ताजगंज थाना के दरोगा को क्लीनचिट दी गई है. इसके साथ ही तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

जानिए पूरा मामला
जानिए पूरा मामला

पुलिसकर्मियों की 112 पर की थी शिकायत : ट्रक के मालिक ऋषभ के मुताबिक, मामले के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों की शिकायत 112 पर उसी समय कर दी थी. ऋषभ का आरोप है कि उसने एक परिचित को रात में फोन करके 20 हजार रुपये मंगवाकर पुलिसकर्मियों को दिये थे. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर के भी सीयूजी नंबर पर काॅल करके अवैध वसूली की शिकायत की थी. पीड़ित ट्रक का मालिक इसके बाद पुलिस आयुक्त के सामने पेश भी हुआ था.

दरोगा को मिली क्लीनचिट
दरोगा को मिली क्लीनचिट

डीसीपी से कराई जांच फिर कार्रवाई : पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने ट्रक के मालिक ऋषभ परमार की शिकायत पर डीसीपी सूरज राय को जांच दी थी. डीसीपी की प्रारंभिक जांच में सिकंदरा थाना के पदम प्राइड चौकी प्रभारी गौरव राठी, एसआई नीरज कुमार और सिपाही रवि कुमार दोषी पाए गए. डीसीपी ने गुरुवार देर शाम अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंप दी. जिस पर पुलिस कमिश्नर ने पदम प्राइड चौकी प्रभारी गौरव राठी, एसआई नीरज कुमार और सिपाही रवि कुमार को सस्पेंड कर दिया.


पहले भी वसूली में हो चुकी है कार्रवाई : मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना की पदम प्राइड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पहले भी वसूली के आरोप लगे हैं. बात जनवरी 2023 की है. पदम प्राइड पुलिस चौकी इंचार्ज देववृत्त पांडेय को भी सस्पेंड किया गया था. अब पांच माह बाद चौकी इंचार्ज गौरव राठी को भी वसूली में संस्पेड किया गया है. इस बार चौकी इंजार्च के साथ ही तैनात दरोगा नीरज कुमार और सिपाही रवि कुमार भी सस्पेंड किया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ कैसरबाग बस स्टेशन की महिला कर्मचारी ने युवती को पीटा, सस्पेंड

औरेया में इंस्पेक्टर समेत छह भेजे गए जेल : बात नौ जून 2023 की है. औरेया में चांदी व्यापारी मनीष सोनी से 50 किलोग्राम चांदी लूट के आरोप में कानपुर देहात में तैनात इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह, दरोगा चिंतन कौशिक समेत सहित छह लोगों को जेल भेजा गया था.

यह भी पढ़ें : Crime News : दो दिन से लापता हास्टल संचालक का शव इंदिरानहर में उतराता मिला, चोट व डूबने से मौत की पुष्टि

Last Updated : Jun 23, 2023, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.