ETV Bharat / state

लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी करने वाले हरियाणा के सात तस्कर गिरफ्तार - शराब तस्करों की न्यूज

आगरा पुलिस ने हरियाणा के शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

etv bharat
आगरा पुलिस ने पकडे 7 शराब तस्कर,लग्ज़री गाड़ियों से करते थें शराब तस्करी
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 9:15 PM IST

आगराः शहर की सिकंदरा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं. पुलिस ने 7 शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया हैं. पुलिस ने मौके से 180 पेटी अंग्रेजी शराब और तीन गाड़ियां बरामद की है. पूछताछ में पता चला है कि ये सभी तस्कर लग्जरी गाड़ियों से अंग्रेजी शराब की सप्लाई करते थे.

पुलिस के मुताबिक सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया. पुलिस ने तस्करों से अंग्रेजी ब्रांड की 180 पेटी हरियाणा की अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की. डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी. काफी दिनों से पुलिस इन तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने इसके लिए मुखबिरों को एक्टिव किया था.

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की थी. पुलिस को एक साथ तीन वाहन आते दिखाई दिए. इन वाहनों के साथ एक लोडर भी था. पुलिस ने जैसे ही इन वाहनों के चालकों को रुकने का इशारा किया तो वे वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए. पुलिस ने इन वाहनों की तलाशी के दौरान सात तस्करों को दबोच लिया. इनमें हरियाणा का मोहित धनकड़, मनीष, बृजेश, दीपक, नवीन, सुनील और शाहिल शामिल हैं.

डीसीपी विकास कुमार के मुताबिक पुलिस ने इन सातों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इन तस्करों ने बताया कि वे शराब की तस्करी काफी लंबे समय से कर रहे हैं. वे हरियाणा से अवैध शराब के जखीरे को बिहार पहुंचाते हैं इसके एवज में उन्हें बड़ा मुनाफा होता हैं.


पुलिस के अनुसार शातिर आरोपी तस्करी के लिए लग्ज़री वाहनों का इस्तेमाल करते थे. इसके पीछे इनका मकसद पुलिस के हाथ न आना होता था. मुखबिरों ने इन तस्करों का पूरा खेल बिगाड़ दिया. पुलिस ने सातों तस्करों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया.


ये भी पढ़ें: निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मामले की बहस पूरी, 27 दिसंबर को आएगा फैसला

आगराः शहर की सिकंदरा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं. पुलिस ने 7 शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया हैं. पुलिस ने मौके से 180 पेटी अंग्रेजी शराब और तीन गाड़ियां बरामद की है. पूछताछ में पता चला है कि ये सभी तस्कर लग्जरी गाड़ियों से अंग्रेजी शराब की सप्लाई करते थे.

पुलिस के मुताबिक सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया. पुलिस ने तस्करों से अंग्रेजी ब्रांड की 180 पेटी हरियाणा की अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की. डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी. काफी दिनों से पुलिस इन तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने इसके लिए मुखबिरों को एक्टिव किया था.

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की थी. पुलिस को एक साथ तीन वाहन आते दिखाई दिए. इन वाहनों के साथ एक लोडर भी था. पुलिस ने जैसे ही इन वाहनों के चालकों को रुकने का इशारा किया तो वे वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए. पुलिस ने इन वाहनों की तलाशी के दौरान सात तस्करों को दबोच लिया. इनमें हरियाणा का मोहित धनकड़, मनीष, बृजेश, दीपक, नवीन, सुनील और शाहिल शामिल हैं.

डीसीपी विकास कुमार के मुताबिक पुलिस ने इन सातों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इन तस्करों ने बताया कि वे शराब की तस्करी काफी लंबे समय से कर रहे हैं. वे हरियाणा से अवैध शराब के जखीरे को बिहार पहुंचाते हैं इसके एवज में उन्हें बड़ा मुनाफा होता हैं.


पुलिस के अनुसार शातिर आरोपी तस्करी के लिए लग्ज़री वाहनों का इस्तेमाल करते थे. इसके पीछे इनका मकसद पुलिस के हाथ न आना होता था. मुखबिरों ने इन तस्करों का पूरा खेल बिगाड़ दिया. पुलिस ने सातों तस्करों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया.


ये भी पढ़ें: निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मामले की बहस पूरी, 27 दिसंबर को आएगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.