आगरा : जिला पुलिस ने रविवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. आगरा जिले के राजस्थान सीमा से लगे थाना क्षेत्र जगनेर में स्थित पेट्रोल पंप पर अवैध चंबल बालू के डंप को पुलिस ने पकड़ा. इसकी जानकारी मिलते ही खनन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, चंबल सैंड से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं मिलने पर उसे सीज करके आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.
पेट्रोल पंप पर मिला चंबल बालू का डंप, अधिकारियों ने की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, रविवार को धौलपुर भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-123 पर सरेंधी गांव के पास स्थित मां लक्ष्मी बघेल फिलिंग स्टेशन पर भारी मात्रा में अवैध चंबल सैंड का डंप लगे होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इसके बारे में जानकारी भी की, लेकिन पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद पुलिस ने खनन विभाग को सूचना दी.
सूचना पर खनन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किए. जांच में उन्हें मौके से कोई भी चंबल सैंड का वैध प्रपत्र नहीं मिला. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अवैध बालू डंप को सीज कर दिया गया. मामले में खनन विभाग के अधिकारी पूनाराम ने बताया है कि चंबल सैंड के डंप की पैमाईश की गई, तो 210 घन मीटर चंबल है. पंप जगनेर के हसनपुरा निवासी महावीर पुत्र ओमप्रकाश का है. जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- उप्र में ओबीसी का समर्थन हासिल करने वाली पार्टी सरकार बनाती है : अनुप्रिया पटेल
पेट्रोल पंप पर आज ही उतरी थी चंबल सैंड
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के थाना रूपवास पुलिस ने घाटौली में रविवार सुबह अवैध खनन पर डंडा चलाया तो, उसी के दवाब में चंबल सैंड से लदे दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली यूपी की ओर भाग खड़े हुए. जगनेर पुलिस के डर से वहां से भागे दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल को सस्ते में ही पेट्रोल पंप पर बिक्री करके चले गए.
सूत्रों का कहना था कि रात्रि के अंधेरे में दर्जनों चंबल सैंड से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली धौलपुर राजस्थान की ओर से धौलपुर भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-123 पर होकर आते हैं, जो यूपी की सीमा में प्रवेश कर आगरा जिले के थाना जगनेर क्षेत्र के सरेंधी से निकलते हुए भरतपुर के थाना रूपवास क्षेत्र के घाटौली में होकर राजस्थान में चले जाते हैं. जब कभी रूपवास पुलिस माफियाओं पर कार्रवाई करती है तो उससे बचने के लिए यूपी के निकटवर्ती क्षेत्र को चुनकर आसानी से बचकर निकल जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप