आगरा: 'चोरी का माल मोरी में और पौ का माल पौ में वाली' कहावत ताजनगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में उस समय चरितार्थ होती दिखी, जब पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी के रुपयों से वह जुआ खेल गए और हार गए. थाना सैंया क्षेत्र के गांव सोरा से बीते पांच दिन पूर्व चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया और घरों से लाखों की नगदी समेत अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ कर गए. पुलिस ने रविवार को 2 चोरों को गिरफ्तार (Thieves arrested in agra) कर उनसे चोरी की कुछ रकम और सामान बरामद कर घटना का पटाक्षेप कर दिया है.
आगरा के थाना सैंया क्षेत्र के गांव सोरा निवासी बांके बिहारी और पड़ोस में रहने वाले भगवान सिंह के घर में 26/27 दिसंबर की आधी रात में अज्ञात चोर सामान और नगदी चोर करके ले गए. चोर बांके बिहारी के घर से जेवरात और करीब एक लाख चालीस हजार की नगदी उड़ा ले गए. वहीं पड़ोसी चाचा भगवान सिंह के घर से गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी, जेवरात, तीन गेंहू की बोरी, पीतल के बर्तन समेत साठ हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर गए. चोरी की रिपोर्ट पीड़ितों ने थाना सैंया में दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों का पता लगाने और उनकी गिरफ्तारी में जुट गई थी.
चोरी की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार पांच दिन पहले चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर कटी पुल के पास पुरानी खंडहर कोठी में माल का बंटवारा कर रहे है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों ओर से दबिश देते हुए दो चोर को पकड़ लिया. उनके पास से पुलिस ने दो गैस सिलेंडर, एक एलईडी टीवी और 19,900 रुपये की रकम बरामद हुई.
पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद और रविकांत पुत्र रतन सिंह निवासीगण सोरा, थाना सैंया बताया. चोरों ने बताया कि उन्होंने भगवान सिंह के घर से दो गैस सिलेंडर, एक एलईडी टीवी और पच्चीस हजार रूपये की रकम चुराई थी और बांके बिहारी के घर से करीब 85,000 रुपये की रकम चोरी की थी. चुराए गए रूपयों से वह जुआ खेल गए और हार गए.
यह भी पढ़ें: आगरा में गैंगस्टर में वांछित अपराधी गिरफ्तार