आगरा: पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो कि इंटरनेट से अधिकारियों की जानकारी हासिल कर होटलों में जाकर लोगों को धमकाता था. यह शातिर मुफ्त में ऐश करता था. इस दौरान अगर उसके साथ कोई सख्ती दिखाता था तो वह बीमारी का बहाना कर निकल जाता था.
अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग करने वाला गिरफ्तार
- तीन दिन पूर्व थाना ताजगंज पुलिस को ताजमहल के निकट ओबराय अमर विलास होटल से शिकायत मिली थी.
- पुलिस को किसी ग्राहक द्वारा खुद को अधिकारियों का करीबी बताते हुए खाना खाकर पैसे न देने की शिकायत प्राप्त हुई.
- जानकारी की गई तो पता चला कि इससे पहले वह रेलवे के गेस्ट हाउस में भी अधिकारियों के नाम की झूठी धमक दिखा कर रुका था.
- आरोपी ने एक कर्मचारी का मोबाइल भी छीन लिया था.
- पुलिस ने जब सख्ती की तो पहले तो उसने पुलिस को खूब छकाया.
- युवक के पास कोई आईडी नहीं थी, इस कारण उसकी पहचान होना मुश्किल थी.
- जांच के बाद युवक के पास से एक पास बुक मिली, जिससे उसका नाम सोमनाथ निवासी कलकत्ता होने की पुष्टि हुई है.
पुलिस अभी भी उसके नाम की पुष्टि की जांच कर रही है. एसएसपी का कहना है कि इस गिरफ्तारी से दलाली और धांधली करने वालों को डर का अहसास होगा.