आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गोवर्धन कोल्ड स्टोर मिलक तिराहे से सोमवार को एक साइबर क्राइम अपराधी को गिरफ्तार किया. उसके पास से ठगी का सामान भी बरामद किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवक हुकुम सिंह ने पुलिस कमिश्नर को साइबर अपराध करने वाले शातिर युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था. उसने पत्र में लिखा कि उसके गांव में ईश्रम कार्ड बनवाने एवं वृद्धावस्था पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर एक अज्ञात युवक ने बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवा लिया. कुछ समय बाद जानकारी हुई कि उसके बैंक खाते से 10 हजार रुपये धोखाधड़ी कर उड़ा लिए गए और वह साइबर क्राइम ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी और अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के निर्देशन में जांच के आदेश दिए. इसमें साइबर क्राइम सेल एवं पुलिस की टीम ने बैंक से ट्रांजैक्शन की जानकारी की तो पाया कि (paynearby AEPS) सर्विस का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की गई है.
इसकी केवाईसी से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर थाना बसई रेला पुलिस ने धोखाधड़ी एवं 66डी आईटी एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही साइबर क्राइम सेल टीम ने पंजीकृत मुकदमे में मोबाइल नंबर और paynearby AEPS सर्विस एवं बैंक खातों के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर अन्य जानकारी प्राप्त की. उनके नाम व पतों को तस्दीक किया गया तो वह आगरा क्षेत्र के ही पाए गए. पुलिस एवं साइबर क्राइम की टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मिलिक तिराहे गोवर्धन कोल्ड स्टोर के पास से शातिर अपराधी ध्रुवचंद्र निवासी गढी रमपुरा थाना जैतपुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपी से एक मोबाइल फोन, बायोमैट्रिक स्केनर डिवाइस मशीन और 5 हजार रुपये बरामद किए. पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची और पूछताछ की. उसने बताया कि आधार इनाब्लेड पेमेंट सिस्टम का एजेंट है. गांव-गांव जाकर वृद्ध एवं गरीब लोगों के ईश्रम कार्ड एवं वृद्धावस्था पेंशन के नाम पर धोखे से मशीन में अंगूठा लगवा लेता था. इसके कुछ समय बाद आधार इनाब्लेड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के माध्यम से लोगों के खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी युवक के इतिहास के बारे में पता किया तो थाना जैतपुर एवं बसई अरेला में करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले आरोपी युवक ध्रुवचंद्र को लोगों से धोखाधड़ी करने एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत जेल भेजकर कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: Firing In Agra: रुपयों के विवाद में चली गोली, युवक की मौत