ETV Bharat / state

शराब पीने के लिए करते थे चोरी, गिरफ्तार

यूपी के आगरा में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे शराब पीने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

पुलिस की गिरफ्त में चोर.
पुलिस की गिरफ्त में चोर.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:38 PM IST

आगरा: थाना एत्मादुद्दौला के बीनापुरम फाउंड्री नगर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में 17 नवंबर को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण और 32 बोर के कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि शराब पीने के लिए यह 3 लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों चोरों को फाउंड्री नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

सोने-चांदी के आभूषण बरामद
17 नवंबर को पीड़ित हरेंद्र पुत्र कालीचरण निवासी बीनापुरम फाउंड्री नगर ने थाना एत्मादुद्दौला में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ अज्ञात चोरों ने रात को उनके राजकमल बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और 32 बोर के कुछ कारतूस भी चुरा लिए थे.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा करने के लिए थाना एत्मादुद्दौला पुलिस लगातार खोज में लगी हुई थी. पुलिस ने घटना से जुड़े हुए सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली थी और उनकी धरपकड़ में जुटी हुई थी. मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शोभा नगर फाउंड्री नगर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब पीने के लिए करते थे चोरी
थाना प्रभारी उमेश चंद्र ने बताया पकड़े गए तीनों चोरों ने कई वारदातों को कबूला है और चोरी का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि वह शराब पीने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोरी का माल बेचकर उसकी शराब लाते और साथ में बैठकर शराब पीते थे.

इसे भी पढे़ं- ग्रामीण को मिल रहा खारा पानी हरदम, महिलाओं ने उठाया ये कदम

आगरा: थाना एत्मादुद्दौला के बीनापुरम फाउंड्री नगर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में 17 नवंबर को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण और 32 बोर के कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि शराब पीने के लिए यह 3 लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों चोरों को फाउंड्री नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

सोने-चांदी के आभूषण बरामद
17 नवंबर को पीड़ित हरेंद्र पुत्र कालीचरण निवासी बीनापुरम फाउंड्री नगर ने थाना एत्मादुद्दौला में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ अज्ञात चोरों ने रात को उनके राजकमल बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और 32 बोर के कुछ कारतूस भी चुरा लिए थे.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा करने के लिए थाना एत्मादुद्दौला पुलिस लगातार खोज में लगी हुई थी. पुलिस ने घटना से जुड़े हुए सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली थी और उनकी धरपकड़ में जुटी हुई थी. मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शोभा नगर फाउंड्री नगर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब पीने के लिए करते थे चोरी
थाना प्रभारी उमेश चंद्र ने बताया पकड़े गए तीनों चोरों ने कई वारदातों को कबूला है और चोरी का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि वह शराब पीने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोरी का माल बेचकर उसकी शराब लाते और साथ में बैठकर शराब पीते थे.

इसे भी पढे़ं- ग्रामीण को मिल रहा खारा पानी हरदम, महिलाओं ने उठाया ये कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.