ETV Bharat / state

पिनाहट बवाल मामलाः पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज - पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह

पूर्व मंत्री के समर्थक की तहरीर पर पुलिस ने पिनाहट पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित 11 नामजद पर लूट सहित तोड़फोड़ व हमला करने का दर्ज किया मामला. पिनाहट बवाल मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात. वीडियो फुटेज से पहचान कर रही पुलिस. पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह सहित 145 नामजद व 200 अज्ञात के खिलाफ दर्ज है मामला.

पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज
पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:54 AM IST

Updated : Dec 9, 2021, 7:44 AM IST

आगराः उत्तर प्रदेश आगरा जिले के कस्बा पिनाहट में मंगलवार को पूर्व मंत्री एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख समर्थकों के बीच हुए झगड़े बवाल के बाद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मामले को शांत कराया. वहीं पूर्व मंत्री के समर्थक की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित 11 नामजद पर लूट सहित तोड़फोड़ व हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है. कस्बा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

बवाल एवं तोड़फोड़ को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के चचेरे भाई भोलाराम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार को पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह सहित 145 नामजद व 200 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पिनाहट बवाल मामला
पिनाहट बवाल मामला
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ तीन दिवसीय जन जागरण बाइक रैली यात्रा निकाली जा रही थी. बताया गया कि कस्बा पिनाहट के नदगवां मार्ग स्थित गोलस वाटिका के पास बाइक रैली निकालने के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के गाड़ियों के काफिले में हूटर बजने लगे. जिसे लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व मंत्री के समर्थकों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ जिसमें 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

यह भी पढ़ें- आगरा के पिनाहट में पथराव का मामला, पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित 145 नामजद


पूर्व ब्लॉक प्रमुख पक्ष के लोगों ने चिलिंग प्लांट के पास पूर्व मंत्री समर्थक राजेंद्र शर्मा के श्रीराम ढाबे पर हमला बोल दिया और ढाबे पर मौजूद युवक की जमकर पिटाई की. बवाल के दौरान दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बवाल की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी भारी पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों से बात कर मामले को शांत कराया. घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया. वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कस्बा पिनाहट में चप्पे-चप्पे पर कई थानों की फोर्स एवं पीएसी बल तैनात की गई है.

पिनाहट बवाल मामला
पिनाहट बवाल मामला
वहीं बुधवार शाम को पूर्व मंत्री समर्थक उटसाना निवासी राजेंद्र शर्मा की तहरीर के आधार पर पिनाहट पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान सहित 11 नामजद जिनमें रामब्रज, प्रहलाद सिंह, भोलाराम, निहाल सिंह, लालू उर्फ धीरज, अनोज, जसवीर, भूपेंद्र, भावेश, विजयपाल के खिलाफ लूटपाट करने सहित तोड़फोड़, मारपीट हमला करने की धारा 147, 148, 149, 323, 324 ,392, 427, 504, 506 में मामला दर्ज किया है. दोनों तरफ से हुए मुकदमे को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस वीडियो फुटेज से पहचान कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः उत्तर प्रदेश आगरा जिले के कस्बा पिनाहट में मंगलवार को पूर्व मंत्री एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख समर्थकों के बीच हुए झगड़े बवाल के बाद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मामले को शांत कराया. वहीं पूर्व मंत्री के समर्थक की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित 11 नामजद पर लूट सहित तोड़फोड़ व हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है. कस्बा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

बवाल एवं तोड़फोड़ को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के चचेरे भाई भोलाराम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार को पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह सहित 145 नामजद व 200 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पिनाहट बवाल मामला
पिनाहट बवाल मामला
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ तीन दिवसीय जन जागरण बाइक रैली यात्रा निकाली जा रही थी. बताया गया कि कस्बा पिनाहट के नदगवां मार्ग स्थित गोलस वाटिका के पास बाइक रैली निकालने के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के गाड़ियों के काफिले में हूटर बजने लगे. जिसे लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व मंत्री के समर्थकों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ जिसमें 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

यह भी पढ़ें- आगरा के पिनाहट में पथराव का मामला, पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित 145 नामजद


पूर्व ब्लॉक प्रमुख पक्ष के लोगों ने चिलिंग प्लांट के पास पूर्व मंत्री समर्थक राजेंद्र शर्मा के श्रीराम ढाबे पर हमला बोल दिया और ढाबे पर मौजूद युवक की जमकर पिटाई की. बवाल के दौरान दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बवाल की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी भारी पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों से बात कर मामले को शांत कराया. घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया. वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कस्बा पिनाहट में चप्पे-चप्पे पर कई थानों की फोर्स एवं पीएसी बल तैनात की गई है.

पिनाहट बवाल मामला
पिनाहट बवाल मामला
वहीं बुधवार शाम को पूर्व मंत्री समर्थक उटसाना निवासी राजेंद्र शर्मा की तहरीर के आधार पर पिनाहट पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान सहित 11 नामजद जिनमें रामब्रज, प्रहलाद सिंह, भोलाराम, निहाल सिंह, लालू उर्फ धीरज, अनोज, जसवीर, भूपेंद्र, भावेश, विजयपाल के खिलाफ लूटपाट करने सहित तोड़फोड़, मारपीट हमला करने की धारा 147, 148, 149, 323, 324 ,392, 427, 504, 506 में मामला दर्ज किया है. दोनों तरफ से हुए मुकदमे को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस वीडियो फुटेज से पहचान कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 9, 2021, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.