आगराः उत्तर प्रदेश आगरा जिले के कस्बा पिनाहट में मंगलवार को पूर्व मंत्री एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख समर्थकों के बीच हुए झगड़े बवाल के बाद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मामले को शांत कराया. वहीं पूर्व मंत्री के समर्थक की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित 11 नामजद पर लूट सहित तोड़फोड़ व हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है. कस्बा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
बवाल एवं तोड़फोड़ को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के चचेरे भाई भोलाराम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार को पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह सहित 145 नामजद व 200 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें- आगरा के पिनाहट में पथराव का मामला, पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित 145 नामजद
पूर्व ब्लॉक प्रमुख पक्ष के लोगों ने चिलिंग प्लांट के पास पूर्व मंत्री समर्थक राजेंद्र शर्मा के श्रीराम ढाबे पर हमला बोल दिया और ढाबे पर मौजूद युवक की जमकर पिटाई की. बवाल के दौरान दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बवाल की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी भारी पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों से बात कर मामले को शांत कराया. घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया. वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कस्बा पिनाहट में चप्पे-चप्पे पर कई थानों की फोर्स एवं पीएसी बल तैनात की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप