आगरा : आगरा सिटी स्टेशन राेड स्थित धर्मशाला में गुरुवार काे खुदाई के कारण 6 मकान जमींदाेज (houses collapsed in Agra) हाे गए थे. हादसे में 4 साल की एक बच्ची की माैत हाे गई थी. इस घटना के बाद इलाके के लाेग दहशत में हैं. वे अपने परिवार काे लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि 24 से ज्यादा परिवार पलायन की तैयारी में हैं. उन्हाेंने अपने सामानाें काे सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आगरा सिटी रोड के पास 100 साल पुरानी धर्मशाला को तोड़कर बनाया जा रहा था. यहां की निवासी आरती शर्मा के मुताबिक बेसमेंट की खुदाई बिना मानकों का ध्यान रखे कराई जा रही थी. ज्यादा खुदाई की वजह से आसपास के 6 मकान गिर गए थे. हादसे में एक मकान में एक व्यक्ति और उसकी 2 बच्चियां मलबे में दब गई थीं. इसमें 4 साल की बच्ची रुशाली की माैत हाे गई थी. इसके अलावा 6 अन्य मकानाें में दरारें भी आ गईं थी. अब दहशत में लाेग घराें से पलायन करने लगे हैं.
आरती शर्मा बताती हैं कि उनके पति का कई साल पहले स्वर्गवास हो गया था. परिवार में 3 लड़की और एक लड़का है. मकान पूरी तरीके से बर्बाद हो गया है. अब यह रहने के लायक नहीं रह गया है. नया मकान बनवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. तकलीफ साेचकर उनकी आंखाें में आंसू आ जाते हैं. इलाके के आशीष वर्मा ने बताया कि हादसे के बाद कई परिवार सड़क पर आ गए हैं. सर्द रातों में उनकी छत छिन गई है.
पेशे से बाइक मैकेनिक 44 वर्षीय बॉबी बताते हैं कि पूर्वजों के मकान की जगह 6 महीने पहले ही उन्हाेंने नया मकान बनवाया था. इस हादसे के कारण दीवाराें में दरारें आ गई हैं. प्रशासन ने उन्हें घर में रहने से मना किया है. घर के सभी सामानाें के साथ वे धर्मशाला में रहने को मजबूर हैं. इसी तरह अन्य भी कई परिवार हैं. जिनका आशियाना छिन गया है. इन लोगों के आरोप हैं कि रात में भी गुपचुप तरीके से बिना मानकों के जेसीबी से खुदाई होती थी. कई बार वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया. प्रशासन को भी बताया, इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई.
दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं, डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इस हादसे में 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं और एक मासूम की मौत हो गई थी. इस लापरवाही पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी बिल्डर राजू मेहरा और धर्मशाला के मालिक हरेश शर्मा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या (धारा 304) का मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में थीं. शुक्रवार को पुलिस ने दबिश मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा. बता दें कि इस मामले में गुरुवार शाम को पुलिस ने बिल्डर के गुर्गे राघवेंद्र उपाध्याय को जेल भेजा था. पुलिस ने खुदाई में इस्तेमाल एक जेसीबी और 2 डंपर को कब्जे में लिया था.
यह भी पढ़ें : खुदाई के दौरान 6 मकान गिरे, एक बच्ची की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी