आगरा: मलपुरा थाना पुलिस ने मदरसा में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले मौलाना को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. 31 मई को मलपुरा थाना क्षेत्र में मौलाना के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया था.
बता दें कि आरोपी मौलाना ने किशोरी के साथ मदरसे में रेप की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही मौलाना शाकिर ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. आगरा जगनेर रोड स्थित मदरसे से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मौलाना को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. .
इसे भी पढ़े-यूपी पुलिस की वर्दी पर दाग, इंस्पेक्टर पर महिला सिपाही से रेप करने का आरोप
इस मामले में थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मौलाना को जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत