ETV Bharat / state

Agra Crime News: प्रेम प्रसंग में हुई थी नरेंद्र की हत्या, रिश्तेदार ने ही उतारा था मौत के घाट

आगरा में 11 फरवरी को मिले शव का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम प्रसंग में रिश्तेदारों ने ही नरेंद्र की हत्या (Agra Narendra Murder) की थी.

डीसीपी सिटी विकास कुमार
डीसीपी सिटी विकास कुमार
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 8:11 PM IST

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया.

आगराः जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में 11 फरवरी को गांव कलवारी में सरसों के खेत में मिला अज्ञात शव का शिनाख्त पुलिस ने नरेंद्र के रूप में किया है. पुलिस ने बुधवार को नरेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार यह हत्या अवैध प्रेम संबंधों के शक में की गई थी.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि थाना जगदीशपुरा क्षेत्र अंतर्गत गांव कलवारी में बीते 11 फरवरी सुबह सरसों के खेत में मिला शव नरेंद्र का था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. डीसीपी सिटी ने बताया कि, जांच के बाद मृतक नरेंद्र के 2 रिश्तेदारों रूप बसंत उर्फ दीपू और उसके साथी सत्यवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जहां मुख्य हत्यारोपी रूप बसंत ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नरेंद्र का उसकी छोटी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद आरोपी रूप बसंत ने नरेंद्र को 10 फरवरी की रात फोन कर बुलाया था. इसके बाद रूप बसंत ने अपने साथी सत्यवीर के साथ पहले नरेंद्र को जमकर शराब पिलाई. शराब पीकर नरेंद्र के बदहवास होने पर आरोपी सत्यवीर और रूप बसंत ने नरेंद्र का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.

डीसीपी सिटी ने बताया कि नरेंद्र की मौत होने के बाद भी आरोपियों ने पुष्टि करने के लिए ब्लैड से भी वार किया था. इसके बाद दोनों आरोपी नरेंद्र का शव को सरसों के खेत में छोड़कर फरार हो गए. आरोपी रूप बसन्त ने बताया कि समाज में बदनामी के डर से उसने अपने साथी सत्यवीर के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें- shahjahanpur valentine day: बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे पर मजनू को बनाया मुर्गा और सिर पर बनवाया चौराहा

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया.

आगराः जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में 11 फरवरी को गांव कलवारी में सरसों के खेत में मिला अज्ञात शव का शिनाख्त पुलिस ने नरेंद्र के रूप में किया है. पुलिस ने बुधवार को नरेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार यह हत्या अवैध प्रेम संबंधों के शक में की गई थी.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि थाना जगदीशपुरा क्षेत्र अंतर्गत गांव कलवारी में बीते 11 फरवरी सुबह सरसों के खेत में मिला शव नरेंद्र का था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. डीसीपी सिटी ने बताया कि, जांच के बाद मृतक नरेंद्र के 2 रिश्तेदारों रूप बसंत उर्फ दीपू और उसके साथी सत्यवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जहां मुख्य हत्यारोपी रूप बसंत ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नरेंद्र का उसकी छोटी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद आरोपी रूप बसंत ने नरेंद्र को 10 फरवरी की रात फोन कर बुलाया था. इसके बाद रूप बसंत ने अपने साथी सत्यवीर के साथ पहले नरेंद्र को जमकर शराब पिलाई. शराब पीकर नरेंद्र के बदहवास होने पर आरोपी सत्यवीर और रूप बसंत ने नरेंद्र का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.

डीसीपी सिटी ने बताया कि नरेंद्र की मौत होने के बाद भी आरोपियों ने पुष्टि करने के लिए ब्लैड से भी वार किया था. इसके बाद दोनों आरोपी नरेंद्र का शव को सरसों के खेत में छोड़कर फरार हो गए. आरोपी रूप बसन्त ने बताया कि समाज में बदनामी के डर से उसने अपने साथी सत्यवीर के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें- shahjahanpur valentine day: बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे पर मजनू को बनाया मुर्गा और सिर पर बनवाया चौराहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.