ETV Bharat / state

आगरा: प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भरा बरसात का पानी, बच्चों की पढ़ाई बाधित - waterlogging in agra primary school

आगरा के मिडकौली प्राथमिक विद्यालय के परिसर में जलभराव होने से स्कूल बंद हो गया है. इसका वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. उनका कहना है कि मामले का संज्ञान लिया गया है.

प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भरा पानी
प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भरा पानी
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:05 AM IST

आगरा: ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मिडकौली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरसात के पानी से जलभराव की स्थिति होने से स्कूल में पढ़ाई बंद है. परिसर तक पहुंचने के लिए और दूसरा कोई रास्ता न होने के कारण स्कूल बंद पड़ा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, बाह ब्लॉक क्षेत्र में 3 दिन पूर्व हुई बरसात के कारण खेत-खलियान तालाब बन गए. वहीं, क्षेत्र के ही गांव मिडकौली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरसात का पानी भर जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई. स्कूल परिसर के पास गांव का तालाब होने के चलते गांव से निकलने वाला बरसात का पानी तालाब में पहुंचने से तालाब उफान पर आ गया. इससे पानी स्कूल परिसर में भर गया. जलभराव होने के कारण स्थिति दयनीय हो गई है.

प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भरा पानी.

स्कूल के मुख्य मार्ग पर करीब 5 से 6 फीट पानी भरा हुआ है. स्कूल तक पहुंचने के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं होने के कारण स्कूल कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो स्कूल में चारों तरफ का पानी आने के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है. जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है. इसके चलते स्कूल नहीं खुल रहा है. ग्रामीणों ने शिक्षकों और ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने स्कूल परिसर और तालाब के पानी की जलनिकासी की मांग की है.

यह भी पढ़ें: फर्जी प्रमाणपत्र से 15 साल से कर रहा था शिक्षक की नौकरी, पुलिस ने भेजा जेल

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल बंद होने से उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं, स्कूल परिसर में जलभराव की स्थिति का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. खंड शिक्षा अधिकारी बाह शेष बहादुर सरोज का कहना कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें इस मामले के बारे में जानकारी नहीं थी. बीएसए कार्यालय से उन्हें मामले से अवगत कराया गया है. मौके पर जाकर स्थिति को देखा जाएगा. खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान से बात कर जलनिकासी की व्यवस्था कराई जाएगी. मामले में पूरी तरह से संज्ञान लिया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मिडकौली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरसात के पानी से जलभराव की स्थिति होने से स्कूल में पढ़ाई बंद है. परिसर तक पहुंचने के लिए और दूसरा कोई रास्ता न होने के कारण स्कूल बंद पड़ा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, बाह ब्लॉक क्षेत्र में 3 दिन पूर्व हुई बरसात के कारण खेत-खलियान तालाब बन गए. वहीं, क्षेत्र के ही गांव मिडकौली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरसात का पानी भर जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई. स्कूल परिसर के पास गांव का तालाब होने के चलते गांव से निकलने वाला बरसात का पानी तालाब में पहुंचने से तालाब उफान पर आ गया. इससे पानी स्कूल परिसर में भर गया. जलभराव होने के कारण स्थिति दयनीय हो गई है.

प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भरा पानी.

स्कूल के मुख्य मार्ग पर करीब 5 से 6 फीट पानी भरा हुआ है. स्कूल तक पहुंचने के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं होने के कारण स्कूल कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो स्कूल में चारों तरफ का पानी आने के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है. जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है. इसके चलते स्कूल नहीं खुल रहा है. ग्रामीणों ने शिक्षकों और ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने स्कूल परिसर और तालाब के पानी की जलनिकासी की मांग की है.

यह भी पढ़ें: फर्जी प्रमाणपत्र से 15 साल से कर रहा था शिक्षक की नौकरी, पुलिस ने भेजा जेल

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल बंद होने से उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं, स्कूल परिसर में जलभराव की स्थिति का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. खंड शिक्षा अधिकारी बाह शेष बहादुर सरोज का कहना कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें इस मामले के बारे में जानकारी नहीं थी. बीएसए कार्यालय से उन्हें मामले से अवगत कराया गया है. मौके पर जाकर स्थिति को देखा जाएगा. खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान से बात कर जलनिकासी की व्यवस्था कराई जाएगी. मामले में पूरी तरह से संज्ञान लिया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.