ETV Bharat / state

सड़क पर बह रहा नाले का पानी, लोगों के घरों में जमा हुई गंदगी

आगरा में लोगों को गंदगी (mess) की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दयालबाग के वीर नगर की पुलिया कूड़े के ढेर (Litter pile) की वजह से चोक हो गई है. इससे लोगों के घर में गंदा पानी भर गया है. साथ ही नाले की गंदगी (nale ki gandagi) भी जमा हो गई है.

logon ke gharon mein ghusa ganda pani
घरों में घुसा गंदा पानी
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:35 PM IST

आगरा: दयालबाग में वीर नगर की पुलिया कूड़े के ढेर (Litter pile) की वजह से चोक हो गई है. दो दिन से नाले की गंदगी (nale ki gandagi) सड़क पर बह रही है. इससे लोगों के घर के सामने गन्दा पानी भर गया है और सारी गंदगी घरों के अंदर जमा हो गई है. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि नाले के ऊपर स्लैप डालने और अतिक्रमण (encroachment) की वजह से यहां पर सफाई नहीं हो पाती है. इससे ही नाले चोक हो रहे हैं और उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों के घरों में घुसा गंदा पानी

शुरू हुआ था अतिक्रमण विरोधी अभियान

शहर के नालों पर अतिक्रमण (encroachment) होने की वजह से सफाई करने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद नगर निगम (nagar nigam) ने शहर भर में अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत की थी. इसमें नालों के ऊपर बनी हुई सीमेंटे की स्लेप को तोड़ दिया गया था, जिससे नालों की सफाई सही रूप से हो पाए. इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में अभी भी नालों के ऊपर अतिक्रमण (encroachment) है. इसकी वजह से सफाई करने में दिक्कत हो रही है.

गंदगी की वजह से चोक हुआ नाला

दयालबाग की वीर नगर की पुलिया के पास बना नाला गंदगी (mess) की वजह से चोक हो गया है. नाले की सारी गंदगी (nale ki gandagi) पुलिया और सड़क के ऊपर बह रही है. इससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बदबू से हुआ बुरा हाल

स्थानीय निवासी लखन का कहना है कि दो दिन से गंदगी (mess) सड़क पर बहने से चारों तरफ बदबू फैल गई है. साथ ही नाले की गंदगी घर में भी घुस रही है. इससे बहुत परेशानी हो रही है.

कई दिनों तक नहीं होती सफाई

स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि यहां के नालों की सफाई कई दिनों तक नहीं होती है. इसकी वजह से नाले में गंदगी का अंबार लग जाता है. क्षेत्रीय निवासी भी नालों में ही अपने घर की गंदगी डाल देते हैं. इससे नाले चोक हो जाते हैं और सारी गंदगी सड़कों पर बहने लगती है.

नाले में डालते हैं गंदगी

स्थानीय युवा नेता विवेक प्रताप का कहना है कि यहां के नालों को अतिक्रमण से पाट दिया गया है. इसकी वजह से नालों की सफाई नहीं हो पा रही. स्लैप टूटने पर सफाई कर्मी और क्षेत्रीय लोग उसमें गंदगी डालते रहते हैं. नाले खुले रहते हैं तो उसमें आवारा जानवर भी गिर जाते हैं. उनका कहना है कि यदि यहां कूड़ेदान रख दिया जाए तो शायद लोग नाले में गंदगी न डालें.

सफाई कार्य में लगी हुई है टीम

नगर निगम के क्षेत्रीय सेनेटरी इंस्पेक्टर का कहना है कि नाले के चौक होने की सूचना मिलते ही एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है. यह टीम नाले की गंदगी को निकालने में लगी हैं. जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

आगरा: दयालबाग में वीर नगर की पुलिया कूड़े के ढेर (Litter pile) की वजह से चोक हो गई है. दो दिन से नाले की गंदगी (nale ki gandagi) सड़क पर बह रही है. इससे लोगों के घर के सामने गन्दा पानी भर गया है और सारी गंदगी घरों के अंदर जमा हो गई है. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि नाले के ऊपर स्लैप डालने और अतिक्रमण (encroachment) की वजह से यहां पर सफाई नहीं हो पाती है. इससे ही नाले चोक हो रहे हैं और उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों के घरों में घुसा गंदा पानी

शुरू हुआ था अतिक्रमण विरोधी अभियान

शहर के नालों पर अतिक्रमण (encroachment) होने की वजह से सफाई करने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद नगर निगम (nagar nigam) ने शहर भर में अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत की थी. इसमें नालों के ऊपर बनी हुई सीमेंटे की स्लेप को तोड़ दिया गया था, जिससे नालों की सफाई सही रूप से हो पाए. इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में अभी भी नालों के ऊपर अतिक्रमण (encroachment) है. इसकी वजह से सफाई करने में दिक्कत हो रही है.

गंदगी की वजह से चोक हुआ नाला

दयालबाग की वीर नगर की पुलिया के पास बना नाला गंदगी (mess) की वजह से चोक हो गया है. नाले की सारी गंदगी (nale ki gandagi) पुलिया और सड़क के ऊपर बह रही है. इससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बदबू से हुआ बुरा हाल

स्थानीय निवासी लखन का कहना है कि दो दिन से गंदगी (mess) सड़क पर बहने से चारों तरफ बदबू फैल गई है. साथ ही नाले की गंदगी घर में भी घुस रही है. इससे बहुत परेशानी हो रही है.

कई दिनों तक नहीं होती सफाई

स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि यहां के नालों की सफाई कई दिनों तक नहीं होती है. इसकी वजह से नाले में गंदगी का अंबार लग जाता है. क्षेत्रीय निवासी भी नालों में ही अपने घर की गंदगी डाल देते हैं. इससे नाले चोक हो जाते हैं और सारी गंदगी सड़कों पर बहने लगती है.

नाले में डालते हैं गंदगी

स्थानीय युवा नेता विवेक प्रताप का कहना है कि यहां के नालों को अतिक्रमण से पाट दिया गया है. इसकी वजह से नालों की सफाई नहीं हो पा रही. स्लैप टूटने पर सफाई कर्मी और क्षेत्रीय लोग उसमें गंदगी डालते रहते हैं. नाले खुले रहते हैं तो उसमें आवारा जानवर भी गिर जाते हैं. उनका कहना है कि यदि यहां कूड़ेदान रख दिया जाए तो शायद लोग नाले में गंदगी न डालें.

सफाई कार्य में लगी हुई है टीम

नगर निगम के क्षेत्रीय सेनेटरी इंस्पेक्टर का कहना है कि नाले के चौक होने की सूचना मिलते ही एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है. यह टीम नाले की गंदगी को निकालने में लगी हैं. जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.