ETV Bharat / state

पुलिस ने रूकवाई नाबालिग लड़की की शादी, घराती और बारातियों में मचा हड़कंप, दूल्हा-दुल्हन फरार

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 9:19 PM IST

आगरा में एक नाबालिग लड़की की शादी की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शादी रूकवा दी. वहीं पुलिस को देख दुल्हा-दुल्हन दोनों फरार हो गए. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा नाबालिग की शादी कराने का प्रयास न करें.

etv bharat
agra

आगरा: मंसुखरापुरा थाना इलाके के करकौली गांव में एक नाबालिग युवती की हो रही शादी को पुलिस ने रुकवा दी. विवाह समारोह में पुलिस को देख घराती और बारातियों में हड़कंप मच गया. वही भनक लगते ही मौके से दूल्हा-दुल्हन फरार हो गए. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि करकौली गांव में एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री की शादी थी. धूमधाम से बारात के स्वागत और शादी की तैयारियां की गई थी. मंगलवार की रात को मध्य प्रदेश के मुरैना अंबाह के गांव नयापुरा निवासी रवि पुत्र कृपाराम बैंड बाजा बारात और अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की के घर के दरवाजे पर पहुंचा, जहां दूल्हे की बारात चढ़ाई का कार्यक्रम चल रहा था.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका की शादी रोकने को प्रेमी ने रची खुद के अपहरण की कहानी, ऐसे खुली पोल

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना: ग्रामीणों ने मनसुखपुरा पुलिस को एक नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना दी. थाना प्रभारी मनसुखपुरा गिरीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने नाबालिग लड़की की शादी को रुकवा दिया. पुलिस को देख घराती और बारातियों में हड़कंप मच गया. शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई. पुलिस को देख दूल्हा और दुल्हन भी मौके से फरार हो गए. खाने पीने का सामान सभी रखा रह गया. इधर बाराती भी पुलिस को देख कर खाना पीना छोड़ कर छुपते-छुपाते अलग-अलग मार्गों से अपने घरों के लिए निकल गए. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और चेतावनी दी कि अगर दोबारा नाबालिग लड़की की शादी कराने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नाबालिग की शादी करना कानूनन अपराध है.

दूल्हे की कर दी गई दूसरी जगह शादी : करकौली में नाबालिग युवती से शादी रचाने आया रवि के परिजनों के मुताबिक उन्हें जानकारी नहीं थी कि युवती नाबालिग है. उन्हें लड़की की उम्र 21 वर्ष बताया गया था. इसलिए उन्होंने शादी पक्की की थी. मगर पुलिस के पहुंचने पर शादी रुक गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस कार्रवाई के डर से लड़की पक्ष से शादी करने से इनकार कर दिया. समाज में बात रखने और नाक बचाने के लिए वर पक्ष ने तत्काल ही दुल्हे रवि की शादी मध्य प्रदेश के ही दूसरे गांव की युवती से कर दी.

नाबालिग युवती ने रिश्तेदार पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप : थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकौली में जिस नाबालिग युवती की शादी मंगलवार को हो रही थी उसी युवती ने 2 सप्ताह पूर्व अपने ही पड़ोसी रिश्तेदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की थी. इसी कारण पिता जल्द से जल्द अपनी लड़की की शादी कर देना चाहते थे. यही वजह थी कि नाबालिग युवती की शादी की जा रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: मंसुखरापुरा थाना इलाके के करकौली गांव में एक नाबालिग युवती की हो रही शादी को पुलिस ने रुकवा दी. विवाह समारोह में पुलिस को देख घराती और बारातियों में हड़कंप मच गया. वही भनक लगते ही मौके से दूल्हा-दुल्हन फरार हो गए. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि करकौली गांव में एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री की शादी थी. धूमधाम से बारात के स्वागत और शादी की तैयारियां की गई थी. मंगलवार की रात को मध्य प्रदेश के मुरैना अंबाह के गांव नयापुरा निवासी रवि पुत्र कृपाराम बैंड बाजा बारात और अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की के घर के दरवाजे पर पहुंचा, जहां दूल्हे की बारात चढ़ाई का कार्यक्रम चल रहा था.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका की शादी रोकने को प्रेमी ने रची खुद के अपहरण की कहानी, ऐसे खुली पोल

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना: ग्रामीणों ने मनसुखपुरा पुलिस को एक नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना दी. थाना प्रभारी मनसुखपुरा गिरीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने नाबालिग लड़की की शादी को रुकवा दिया. पुलिस को देख घराती और बारातियों में हड़कंप मच गया. शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई. पुलिस को देख दूल्हा और दुल्हन भी मौके से फरार हो गए. खाने पीने का सामान सभी रखा रह गया. इधर बाराती भी पुलिस को देख कर खाना पीना छोड़ कर छुपते-छुपाते अलग-अलग मार्गों से अपने घरों के लिए निकल गए. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और चेतावनी दी कि अगर दोबारा नाबालिग लड़की की शादी कराने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नाबालिग की शादी करना कानूनन अपराध है.

दूल्हे की कर दी गई दूसरी जगह शादी : करकौली में नाबालिग युवती से शादी रचाने आया रवि के परिजनों के मुताबिक उन्हें जानकारी नहीं थी कि युवती नाबालिग है. उन्हें लड़की की उम्र 21 वर्ष बताया गया था. इसलिए उन्होंने शादी पक्की की थी. मगर पुलिस के पहुंचने पर शादी रुक गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस कार्रवाई के डर से लड़की पक्ष से शादी करने से इनकार कर दिया. समाज में बात रखने और नाक बचाने के लिए वर पक्ष ने तत्काल ही दुल्हे रवि की शादी मध्य प्रदेश के ही दूसरे गांव की युवती से कर दी.

नाबालिग युवती ने रिश्तेदार पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप : थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकौली में जिस नाबालिग युवती की शादी मंगलवार को हो रही थी उसी युवती ने 2 सप्ताह पूर्व अपने ही पड़ोसी रिश्तेदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की थी. इसी कारण पिता जल्द से जल्द अपनी लड़की की शादी कर देना चाहते थे. यही वजह थी कि नाबालिग युवती की शादी की जा रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.