आगराः ताजनगरी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे के बाद बस 25 फुट नीचे सर्विस रोड पर पलटते हुए नीचे पहुंच गई. बस में सवार कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह एक स्लीपर कोच बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. एसीपी गिरीश कुमार ने बताया कि कृष्णा ट्रैवल की स्लीपर कोच बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 14 किलोमीटर पर पहुंची थी. घने कोहरे के कारण दृश्यता कम कम होने के कारण बस चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया. बस खड़े ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गयी. इसके बाद 25 फुट नीचे सर्विस रोड पर नीचे आकर गिरी. स्लीपर कोच बस बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस हादसे में 10 सवारियां घायल हुई हैं, जिसमें पुरुष-महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद तेज धमाका हुआ था. कोहरे की वजह से कुछ दिख नहीं रहा था. लोगों ने हाईवे पर जाकर देखा तो एक स्लीपर बस 25 फुट नीचे गिरी हुई थी. बस में सवारियों के बीच चीख-पुकार मची थी. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और यूपीडा के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामूली रूप से घायल सवारियों को दूसरे साधनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया. बता दें कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, मौके पर पुलिस बल की तैनात है.
यह भी पढे़ं- ऊर्जा मंत्री को जिंदा जलाने की धमकी देने के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार