ETV Bharat / state

आगरा के कुलदीप चाहर बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार की चौथी पीढ़ी कर रही देश सेवा

आगरा के कुलदीप चाहर का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन (Agra Kuldeep Chahar becomes lieutenant in Indian Army) हुआ है. उनके परिवार की चौथी पीढ़ी भी देश सेवा कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:20 AM IST

आगरा: जनपद में कागारौल थाना क्षेत्र के गांव नगला जसोला निवासी कुलदीप चाहर पुत्र सूबेदार सुरेन्द्र चाहर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से, लेफ्टिनेंट पद हासिल कर (Agra Kuldeep Chahar becomes lieutenant in Indian Army)अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस पद पर चयन होने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.

आपको बता दें कि, कुलदीप चाहर ने अफसर ट्रेनिंग अकादमी में 49 हफ़्तों की ट्रेनिंग पूरी करके, 29 अप्रैल को भारतीय सेना की सेना वायु रक्षा रेजिमेंट (AAD) में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है और परिवार व गांव का नाम रोशन किया है. हालांकि कुलदीप चाहर के परिवार में यह उनकी ही पहली उपलब्धि नहीं है. इससे पहले कुलदीप चाहर के पिता सुरेंद्र चाहर, भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर व भारतीय सेना की सेना वायु रक्षा रेजिमेंट में तैनात हैं. कुलदीप चाहर के दादाजी जगदीश चाहर हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

वहीं परदादा आरसीएस चाहर मेजर पद से सेवानिवृत्त हुये थे. तो देश सेवा का यह सिलसिला लगातार चार पीढ़ियों से चला आ रहा है. वहीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति होने पर, कुलदीप चाहर के घर गांव और आसपास के क्षेत्र में, ख़ुशी का माहौल है. भारतीय सेना में नियुक्ति होने पर ग्राम प्रधान संतोष चाहर, मेजर अनिल चाहर, कैप्टन अमर सिंह फौजदार, हवलदार महेंद्र चाहर, सूबेदार धर्मेंद्र चाहर, हवलदार नरेंद्र चाहर, जसवीर सिंह, बंटू चाहर, विक्रम चाहर, रवि चाहर, रूपेन्द्र चाहर (इंडियन एयर फोर्स) आदि ने ख़ुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- रामपुर की सत्ता में वापसी के बाद क्या है आजम खान के मंसूबे, सुनिए उन्हीं की जुबानी

आगरा: जनपद में कागारौल थाना क्षेत्र के गांव नगला जसोला निवासी कुलदीप चाहर पुत्र सूबेदार सुरेन्द्र चाहर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से, लेफ्टिनेंट पद हासिल कर (Agra Kuldeep Chahar becomes lieutenant in Indian Army)अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस पद पर चयन होने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.

आपको बता दें कि, कुलदीप चाहर ने अफसर ट्रेनिंग अकादमी में 49 हफ़्तों की ट्रेनिंग पूरी करके, 29 अप्रैल को भारतीय सेना की सेना वायु रक्षा रेजिमेंट (AAD) में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है और परिवार व गांव का नाम रोशन किया है. हालांकि कुलदीप चाहर के परिवार में यह उनकी ही पहली उपलब्धि नहीं है. इससे पहले कुलदीप चाहर के पिता सुरेंद्र चाहर, भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर व भारतीय सेना की सेना वायु रक्षा रेजिमेंट में तैनात हैं. कुलदीप चाहर के दादाजी जगदीश चाहर हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

वहीं परदादा आरसीएस चाहर मेजर पद से सेवानिवृत्त हुये थे. तो देश सेवा का यह सिलसिला लगातार चार पीढ़ियों से चला आ रहा है. वहीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति होने पर, कुलदीप चाहर के घर गांव और आसपास के क्षेत्र में, ख़ुशी का माहौल है. भारतीय सेना में नियुक्ति होने पर ग्राम प्रधान संतोष चाहर, मेजर अनिल चाहर, कैप्टन अमर सिंह फौजदार, हवलदार महेंद्र चाहर, सूबेदार धर्मेंद्र चाहर, हवलदार नरेंद्र चाहर, जसवीर सिंह, बंटू चाहर, विक्रम चाहर, रवि चाहर, रूपेन्द्र चाहर (इंडियन एयर फोर्स) आदि ने ख़ुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- रामपुर की सत्ता में वापसी के बाद क्या है आजम खान के मंसूबे, सुनिए उन्हीं की जुबानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.