आगरा: खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में एसडीएम और तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए कई ट्रकों और डंपरों को जब्त कर लिया. ये सभी वाहन राजस्थान के धौलपुर से अवैध खनन करके बजरी और गिट्टियां ला रहे थे. सभी वाहन ओवरलोड थे. इन वाहनों के खिलाफ तहसील प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. पकड़े गए वाहनों को सैंया पुलिस के हवाले कर दिया गया.
खेरागढ़ के एसडीएम अनुज नेहरा और तहसीलदार प्रदीप कुमार ग्वालियर हाइवे से होकर तहसील आ रहे थे. रास्ते में सिकंदरपुर के पास ओवरलोड ट्रक और डंफरों को आते देखा. इनमें बजरी और गिट्टियां लदी थीं. एसडीएम ने इसे रुकवा लिया. ये ट्रक और डंफर राजस्थान के धौलपुर से आ रहे थे.
यह भी पढ़ें: अवैध खनन में जिलाधिकारी और खनन अधिकारी सहित चार हटाए गए
कुल 13 वाहने जब्त किए गए: मौके पर एसडीएम ने कई वाहनों के चालकों से जरूरी कागजात दिखाने को कहा लेकिन कोई भी ट्रक चालक सही पेपर नहीं दिखा सका. एसडीएम की इस कार्रवाई को देखकर कई वाहन चालकों ने तो रास्ता बदल कर भागने की कोशिश की.
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घेराबंदी करके इन वाहनों को पकड़ लिया. पकड़े गए सभी वाहनों को एसडीएम ने सैंया पुलिस के हवाले कर दिया. सैंया के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुल तेरह वाहन पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग और खनन विभाग के अधिकारी आ गए हैं. इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप