आगरा: जनपद की सीमा से सटे भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. करीब पांच घंटे तक राजस्थान बॉर्डर पर जाम लगा रहा. नाराज लोग हत्या के आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
क्या है पूरा मामला
- भरतपुर जिले के थाना चिकसाना क्षेत्र के गांव नगला भंवरा की है घटना.
- बीती रात स्थानीय निवासी देशराज के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया.
- विरोध करने पर बदमाशों ने देशराज पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए.
- घटना में देशराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
- सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए.
- इसके बाद गुस्साए लोगों ने यूपी-राजस्थान बॉर्डर स्थित आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.
- नाराज ग्रामीण एसएसपी और सीओ को हटाने की मांग पर अड़े रहे.
- प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.