ETV Bharat / state

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर बागपत तो छठे पर रहा आगरा - agra is now sixth polluted city in country

यूपी के आगरा जिले में बढ़ते प्रदूषण के स्तर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वायुमंडल में जहरीली गैसों और अतिसूक्ष्म कणों का स्तर बढ़ने से लोगों की सांस फूलने लगी है. शुक्रवार को देश के प्रदूषित शहरों में आगरा का छठवां स्थान रहा जबकि बागपत देश में पहले स्थान पर रहा.

आगरा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर.
आगरा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:56 AM IST

आगरा: ताजनगरी में हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. वायुमंडल में जहरीली गैसों और अतिसूक्ष्म कणों का स्तर बढ़ने से लोगों की सांस फूलने लगी है. शुक्रवार को देश के प्रदूषित शहरों में आगरा का छठवां स्थान रहा. जबकि प्रदेश के प्रदूषित शहरों में आगरा चौथे स्थान पर रहा. मगर, शुक्रवार को आगरा का एक्यूआई गुरुवार के मुकाबले 10 अंक कम रहा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) हर दिन देशभर के शहर और महानगरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी करता है. सीपीसीबी ने शुक्रवार को 112 शहरों की एक्यूआई जारी की. इसमें देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बागपत रहा, जहां की एक्यूआई 290 है. शुक्रवार को आगरा देश का छठवां प्रदूषित शहर रहा. वहीं आगरा की एक्यूआई 262 रही.

शहर का नाम एक्यूआई
बागपत 290
भिवाड़ी289
बल्लभगढ़276
मुजफ्फरनगर265
बुलंदशहर262
आगरा 261
मेरठ 251
यमुनानगर 251

(नोट- एक्यूआई के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के हैं)

एक्यूआई का मानक
0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा.
51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा.
101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा.
201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा.
301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा.
401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा.

आगरा में स्मार्ट सिटी के सहित तमाम प्रोजेक्ट चल रहे हैं. शहर की दर्जनों सड़कें और गलियां खराब हो चुकी हैं. विकास कार्य के नाम पर बरती जा रही लापरवाही से ताजनगरी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में है. शहर में प्रदूषण का मीटर बढ़ने से हवा में कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य खतरनाक गैसों का स्तर बढ़ रहा है.

आगरा: ताजनगरी में हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. वायुमंडल में जहरीली गैसों और अतिसूक्ष्म कणों का स्तर बढ़ने से लोगों की सांस फूलने लगी है. शुक्रवार को देश के प्रदूषित शहरों में आगरा का छठवां स्थान रहा. जबकि प्रदेश के प्रदूषित शहरों में आगरा चौथे स्थान पर रहा. मगर, शुक्रवार को आगरा का एक्यूआई गुरुवार के मुकाबले 10 अंक कम रहा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) हर दिन देशभर के शहर और महानगरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी करता है. सीपीसीबी ने शुक्रवार को 112 शहरों की एक्यूआई जारी की. इसमें देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बागपत रहा, जहां की एक्यूआई 290 है. शुक्रवार को आगरा देश का छठवां प्रदूषित शहर रहा. वहीं आगरा की एक्यूआई 262 रही.

शहर का नाम एक्यूआई
बागपत 290
भिवाड़ी289
बल्लभगढ़276
मुजफ्फरनगर265
बुलंदशहर262
आगरा 261
मेरठ 251
यमुनानगर 251

(नोट- एक्यूआई के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के हैं)

एक्यूआई का मानक
0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा.
51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा.
101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा.
201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा.
301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा.
401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा.

आगरा में स्मार्ट सिटी के सहित तमाम प्रोजेक्ट चल रहे हैं. शहर की दर्जनों सड़कें और गलियां खराब हो चुकी हैं. विकास कार्य के नाम पर बरती जा रही लापरवाही से ताजनगरी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में है. शहर में प्रदूषण का मीटर बढ़ने से हवा में कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य खतरनाक गैसों का स्तर बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.