आगरा: ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आगरा-फिरोजाबाद नेशनल हाईवे मंडी के पास एक सड़क हादसा हो गया. बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
आगरा-फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को बस मथुरा से फिरोजाबाद की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार सर्विस रोड से फ्लाईओवर के लिए तेज गति से आ रहा था. बस भी हाईवे पर तेज गति से चल रही थी. इसी दौरान मंडी समिति कट के पास बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. ब्रेक के बाद बस हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही बस में सवार 30 यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी. हादसे की सूचना पर पहुंची ट्रांस यमुना थाना पुलिस ने बस में फंसे घायलों को एंबुलेंस की मदद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
थाना ट्रांसयमुना प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि आगरा-फिरोजाबाद नेशनल हाईवे मंडी के पास हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया गया है. इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करा दिया है. इसके साथ ही हाईवे पर लगा जाम भी खुलवा दिया.
बता दें कि आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर ऐसे कई अवैध कट बने हुए हैं. जिनकी वजह से कई बार बड़े हादसे हुए हैं. लेकिन लोग अपनी सुविधा की खातिर लोगों की जान खतरे में डालने से गुरेज नहीं खा रहे. इन अवैध कट को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने NHAI को पत्र भी लिखा है.
यह भी पढे़ं-गुड फ्राइडे के मौके पर 24 घंटे इमरजेंसी में डॉक्टर तैनात, इन अस्पतालों की बंद रही ओपीडी