ETV Bharat / state

Agra News: सोनू के साहस का सीसीटीवी आया सामने, सर्राफा कमेटी उठाएगी इलाज का खर्च

आगरा में शनिवार को बदमाशों से भिड़ने वाले शख्स का इलाज कराने का व्यापार कमेटी ने फैसला लिया है. सोनू का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

सोनू का बदमाशों से भिड़ने का सीसीटीवी
सोनू का बदमाशों से भिड़ने का सीसीटीवी
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 9:20 AM IST

सोनू का बदमाशों से भिड़ने का सीसीटीवी

आगरा: जिले में शनिवार को दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्थतम लोहामंडी बाजार में लूट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिल दहलाने वाले बदमाशों से सोनू ने लोहा लिया था. उसने एक बदमाश को पकड़ लिया था. लेकिन, दूसरे बदमाश ने सोनू को गोली मार दी. इसका एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सोनू के साहस और जख्मी स्थिति को देखकर व्यापार कमेटी ने आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है.

शनिवार को दिनदहाड़े लोहामंडी बाजार में सुभाष चंद्र सर्राफ की दुकान पर लूट-खसोट कर भागने वाले बदमाशों से सोनू बघेल ने 40 सेकंड तक लोहा लिया था. सोनू की इस दिलेरी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें सोनू गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच बदमाश को पकड़ने का साहस दिखाता नजर आ रहा है. पैर में गोली लगने और सिर में हथियार के बट की चोट लगने के बाद भी सोनू बदमाशों का पीछा करता रहा. बदमाशों ने सोनू की जांघ में गोली मारी है, जिसकी वजह से उसके पैर की हड्डी में फ्रैक्चर है.

डॉक्टरों के अनुसार, सोनू खतरे से बाहर है. सोनू पीड़ित सर्राफ की दुकान के सामने हलवाई की दुकान पर काम करता है. इस हादसे के बाद से सोनू का परिवार दहशत में है. लेकिन, सोनू की दिलेरी ने बदमाशों को खुद दहशत में ला दिया था. इसकी वजह से बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में किसी की जान नहीं गई. लोहामंडी सर्राफा बाजार कमेटी ने सोनू के इलाज का सारा खर्च उठाने की बात कही है.

लोहामंडी बाजार में दिनदहाड़े दुस्सहासिक लूटकांड में बदमाशों की फायरिंग से 4 लोग घायल हुए थे. इसमें सोनू, नितेश, साबिर और एक अन्य शामिल है. सोनू पेशे से हलवाई है. नितेश सामान खरीदने बाजार आया था. वहीं, साबिर सब्जी विक्रेता है. साबिर के घर में फरवरी में शादी है. उसकी मां का कहना है कि उनका बेटा साबिर लोहामंडी बाजार में सब्जी का ठेला लगाता है. गोली कहां से आई यह साबिर को भी नहीं पता. साबिर की कमर के निचले हिस्से में कारतूस के छर्रे लगे हैं. उसका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, राहगीर नितेश के भी छर्रे लगे थे. उसने एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया. सभी खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: Firing In Agra : रुपयों के लेनदेन में गई जान, युवक को गोली मारकर हत्यारे फरार


सोनू का बदमाशों से भिड़ने का सीसीटीवी

आगरा: जिले में शनिवार को दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्थतम लोहामंडी बाजार में लूट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिल दहलाने वाले बदमाशों से सोनू ने लोहा लिया था. उसने एक बदमाश को पकड़ लिया था. लेकिन, दूसरे बदमाश ने सोनू को गोली मार दी. इसका एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सोनू के साहस और जख्मी स्थिति को देखकर व्यापार कमेटी ने आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है.

शनिवार को दिनदहाड़े लोहामंडी बाजार में सुभाष चंद्र सर्राफ की दुकान पर लूट-खसोट कर भागने वाले बदमाशों से सोनू बघेल ने 40 सेकंड तक लोहा लिया था. सोनू की इस दिलेरी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें सोनू गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच बदमाश को पकड़ने का साहस दिखाता नजर आ रहा है. पैर में गोली लगने और सिर में हथियार के बट की चोट लगने के बाद भी सोनू बदमाशों का पीछा करता रहा. बदमाशों ने सोनू की जांघ में गोली मारी है, जिसकी वजह से उसके पैर की हड्डी में फ्रैक्चर है.

डॉक्टरों के अनुसार, सोनू खतरे से बाहर है. सोनू पीड़ित सर्राफ की दुकान के सामने हलवाई की दुकान पर काम करता है. इस हादसे के बाद से सोनू का परिवार दहशत में है. लेकिन, सोनू की दिलेरी ने बदमाशों को खुद दहशत में ला दिया था. इसकी वजह से बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में किसी की जान नहीं गई. लोहामंडी सर्राफा बाजार कमेटी ने सोनू के इलाज का सारा खर्च उठाने की बात कही है.

लोहामंडी बाजार में दिनदहाड़े दुस्सहासिक लूटकांड में बदमाशों की फायरिंग से 4 लोग घायल हुए थे. इसमें सोनू, नितेश, साबिर और एक अन्य शामिल है. सोनू पेशे से हलवाई है. नितेश सामान खरीदने बाजार आया था. वहीं, साबिर सब्जी विक्रेता है. साबिर के घर में फरवरी में शादी है. उसकी मां का कहना है कि उनका बेटा साबिर लोहामंडी बाजार में सब्जी का ठेला लगाता है. गोली कहां से आई यह साबिर को भी नहीं पता. साबिर की कमर के निचले हिस्से में कारतूस के छर्रे लगे हैं. उसका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, राहगीर नितेश के भी छर्रे लगे थे. उसने एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया. सभी खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: Firing In Agra : रुपयों के लेनदेन में गई जान, युवक को गोली मारकर हत्यारे फरार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.