ETV Bharat / state

Agra fire incident : अग्निकांड का वीडियाे वायरल, प्रयास के बावजूद पड़ाेसी नहीं बचा पाए शीला व मीना की जान - आगरा न्यूज

सिकंदरा के बाईपुर स्थित सुंदरवन कॉलोनी में शादी समाराेह के लिए खाना तैयार करते समय हादसा हाे गया था. सब्जी काट रहीं शीला और मीना आग में जिंदा जल गईं थीं.

आगरा में सिलेंडर में आग लगने के दौरान का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
आगरा में सिलेंडर में आग लगने के दौरान का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 4:07 PM IST

आगरा : जिले में रविवार को शादी समाराेह के दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी. कुछ ही देर में सिलेंडर में धमाका हाे गया था. घटना में 2 महिलाओं की जलकर मौत हाे गई थी. घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें सिलेंडर में आग लगने के बाद लाेग बचाव के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं. वे आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

बता दें कि सुंदरवन कॉलोनी में 19 फरवरी काे मदनलाल के घर में शाम को लग्न-टीके के कार्य्रकम था. घर में खाना तैयार करने के लिए हलवाई कैलाश काे बुलाया गया था. कैलाश के साथ शीला और मीना भी आईं थीं. हलवाई खाना तैयार कर रहा था. जबकि शीला और मीना सब्जी काट रहीं थीं. इस दौरान लीकेज से सिलेंडर में आग भड़क गई. इसके बाद धमाके से साथ सिलेंडर फट गया. आग में जलकर शीला और मीना की मौत हाे गई.

मामले से जुड़ा वीडियाे सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो दोपहर 12 बजकर 04 मिनट का है. 1 मिनट 52 सेकेंड के वायरल वीडियाे में लोग आग में घिरी शीला और मीना को बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. इसके बावजूद आग बुझ नहीं पाई. इस अग्निकांड में दाे महिलाओं की मौत हाे गई. हलवाई कैलाश भी गंभीर रूप से झुलस गया था. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया कि हम मदनलाल के पड़ाेसी हैं. अचानक 11:45 पर तेज धमाके की आवाज आई. हम सहम गए. मदनलाल के घर से आग की लपटें उठ रहीं थीं. चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं. हमने पास जाकर देखा तो खाना बनाने वाली दो महिलाएं आग से बचने की कोशिश कर रहीं थीं. पड़ोसियों ने मिलकर आग बुझाने के लिए बाल्टी से पानी और रेत डाली. इसके बावजूद दाेनाें की जान नहीं बच पाई.

यह भी पढ़ें : शादी समाराेह में रसाेई गैस सिलेंडर में धमाका, जिंदा जल गईं 2 महिलाएं

आगरा : जिले में रविवार को शादी समाराेह के दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी. कुछ ही देर में सिलेंडर में धमाका हाे गया था. घटना में 2 महिलाओं की जलकर मौत हाे गई थी. घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें सिलेंडर में आग लगने के बाद लाेग बचाव के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं. वे आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

बता दें कि सुंदरवन कॉलोनी में 19 फरवरी काे मदनलाल के घर में शाम को लग्न-टीके के कार्य्रकम था. घर में खाना तैयार करने के लिए हलवाई कैलाश काे बुलाया गया था. कैलाश के साथ शीला और मीना भी आईं थीं. हलवाई खाना तैयार कर रहा था. जबकि शीला और मीना सब्जी काट रहीं थीं. इस दौरान लीकेज से सिलेंडर में आग भड़क गई. इसके बाद धमाके से साथ सिलेंडर फट गया. आग में जलकर शीला और मीना की मौत हाे गई.

मामले से जुड़ा वीडियाे सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो दोपहर 12 बजकर 04 मिनट का है. 1 मिनट 52 सेकेंड के वायरल वीडियाे में लोग आग में घिरी शीला और मीना को बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. इसके बावजूद आग बुझ नहीं पाई. इस अग्निकांड में दाे महिलाओं की मौत हाे गई. हलवाई कैलाश भी गंभीर रूप से झुलस गया था. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया कि हम मदनलाल के पड़ाेसी हैं. अचानक 11:45 पर तेज धमाके की आवाज आई. हम सहम गए. मदनलाल के घर से आग की लपटें उठ रहीं थीं. चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं. हमने पास जाकर देखा तो खाना बनाने वाली दो महिलाएं आग से बचने की कोशिश कर रहीं थीं. पड़ोसियों ने मिलकर आग बुझाने के लिए बाल्टी से पानी और रेत डाली. इसके बावजूद दाेनाें की जान नहीं बच पाई.

यह भी पढ़ें : शादी समाराेह में रसाेई गैस सिलेंडर में धमाका, जिंदा जल गईं 2 महिलाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.