आगरा: यूपी में हनुमान चालीसा और अजान का विवाद अभी थमा नहीं है. ऐसे में रेल प्रशासन ने ताजनगरी के राजामंडी रेलवे स्टेशन को बंद करने की चेतावनी जारी कर दी है. इसको लेकर डीआरएम ने ट्वीट भी किया है, इससे खलबली मच गई. क्योंकि, राजामंडी स्टेशन पर स्थित चामुंडा देवी मंदिर के स्थान परिवर्तित करने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी किया था. दावा है कि राजामंडी स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक पर 72 वर्ग मीटर अवैध निर्माण करके मंदिर बनाया गया है. इसको लेकर हिंदूवादी संगठन विरोध में उतर आए हैं. डीआरएम और मंदिर महंत के बीच मंदिर को लेकर बात नहीं बनी है. अब डीआरएम के ट्वीट से यह मामला और गरम होता दिख रहा है.
बता दें कि बीते दिनों रेल प्रशासन ने राजामंडी रेलवे स्टेशन पर चामुंडा देवी मंदिर हटाने का नोटिस जारी किया था. नोटिस में आदेश था कि मंदिर का क्षेत्रफल 1716 वर्ग मीटर है. जिसमें 600 वर्ग मीटर मंदिर का भवन है और 72 वर्ग मीटर अवैध निर्माण प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ है. जो रेलवे के शेड्यूल ऑफ डायमेंशन का उल्लंघन है. इस बारे में डीआरएम ने पत्र जारी करके कहा कि मंदिर का 72 वर्ग मीटर अवैध निर्माण हटाया जाएगा. जो सुरक्षा की दृष्टि से खतरा है.
यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की गति में बाधा
डीआरएम आनंद स्वरूप ने राजामंडी स्टेशन पर चल रहे मंदिर के विवाद और अवैध निर्माण को लेकर एक टवीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा है कि स्टेशन पर मंदिर की वजह से यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है. क्योंकि जब भी कोई ट्रेन यहां रुकती है तो उसमें जो यात्री चढ़ते या उतरते हैं. उन्हें कम जगह होने की वजह से समस्या होती है. यात्रियों की शिकायत पर रेलवे ने मंदिर को हटाने का नोटिस जारी किया है. डीआरएम आनंद स्वरूप ने अपने टवीट में यह भी जिक्र किया है कि आगरा-दिल्ली मार्ग पर ट्रेनों की गति में सुधार के लिए छह करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जिससे 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ें. मगर मंदिर की वजह से ट्रेन की गति 30 किमी. प्रति घंटा रहती है.
राजामंडी स्टेशन पर 23 ट्रेनों का ठहराव
रेलवे प्रशासन के मुताबिक राजामंडी रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन पांच हजार यात्रियों की आवाजाही होती है. जिसमें तीन हजार दैनिक यात्री हैं. हर दिन राजामंडी स्टेशन से तीन लाख रुपए की टिकट बिकती हैं. राजामंडी स्टेशन पर 23 ट्रेनों का ठहराव है. इसमें 12 ट्रेन दिल्ली की ओर से आती और 11 ट्रेनें की दिल्ली की तरफ जाती हैं. जिसमें आगरा कैंट-नई दिल्ली, दिल्ली इंटरसिटी, पंजाब मेल, झेलम, इंदौर अमृतसर इंटरसिटी प्रमुख ट्रेन हैं.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: मंदिर में बिखरे मिले सोने-चांदी के आभूषण और लाखों रुपये, एक दिन पहले व्यापारी के यहां हुई थी चोरी