आगरा: जिला प्रशासन ने नई आरक्षण की सूची जारी कर दी है. जिला पंचायत सदस्यों के 51 वॉर्डो में 17 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. जिनमें आठ सामान्य महिला, चार अनुसूचित महिला और पांच सीट पिछड़ा वर्ग महिलाओं की है. इसके साथ ही 19 पद अनारक्षित हैं. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सात और पिछड़ा वर्ग के लिए आठ सीट हैं. इस बार भी 51 वॉर्डों में पांच वार्ड ऐसे हैं, जहां 2015 और 2021 की नई आरक्षण सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
15 ब्लॉक प्रमुख में छह पद अनारक्षित
कार्यवाहक जिलाधिकारी व सीडीओ जे रीभा ने रविवार सुबह 11 बजे प्रधान समेत सभी चार पदों के लिए अंतिम आरक्षण का निर्धारण जारी किया है. जिले के 15 विकासखंड में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के 6 पद अनारक्षित हैं. 9 पदों में 2 एससी, एक एससी महिला, 2 ओबीसी, 2 ओबीसी महिला और 2 सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं.
26 मार्च को जारी होगी अंतिम सूची
कार्यवाहक जिलाधिकारी जे रीभा ने बताया कि प्रस्तावित आरक्षण पर आपत्तियां दर्ज कराने व सुनवाई के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है. 23 मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी. 24 से 25 मार्च को सभी आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. इसके बाद 26 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
ग्राम प्रधानों की ये रहेगी स्थिति
कार्यवाहक जिलाधिकारी जे रीभा ने बताया कि जिले में 690 ग्राम पंचायतें हैं. नई आरक्षण सूची में 182 एससी व 154 ओबीसी वर्ग से प्रधान चुने जाएंगे. जिले में कुल 235 सीटों पर महिला प्रधान चुनी जाएंगी. 242 पद अनारक्षित रहेंगे. 23 मार्च तक आरक्षण की अंतिम सूची पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं. 112 प्रधानी की सीट सामान्य महिलाओं की है.
एक नजर आंकड़ों पर-
- जनपद में कुल 20,29328 मतदाता हैं.
- जनपद में 3408 मतदान स्थल बनाए गए हैं.
- कुल 1430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- ग्राम प्रधान के लिए 690 पद हैं.